सुनिता विलियम्स की जल्द होगी वापसी, SpaceX ने लॉन्च कर दिया मिशन, जानें कब लौटेंगी?

NASA: आईएसएस पर फंसे सुनिता विलियम्स और बुच विल्मोर की वापसी के लिए मिशन की शुरुआत हो चुकी है. नासा ने एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स के साथ मिलकर उनके वापसी के लिए मिशन का शुरूआत किया है. विल्मोर और विलियम्स की वापसी के लिए दो खाली सीटों वाली नए मिशन को लॉन्च किया गया है. ये फरवरी के अंत तक धरती पर वापस लौटेगी.

JBT Desk
JBT Desk

NASA: अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन आईएसएस पर फंसे नासा के दो अंतरिक्ष यात्रियों सुनिता विलियम्स और बुच विल्मोर को वापस धरती पर लाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. दोनों अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन आईएसएस पर फंसे थे. जिसके बाद अब उनको वापस लाया जा रहा है. एलन मस्क की मालिकाना हमक वाली स्पेसएक्स ने अपने एक छोटे से बचाव दल को धरती के कक्षा की ओर भेज दिया है. 

नासा ने हालांकि पुष्टि किया है कि दोनों की वापसी अगले साल की शुरुआत से पहले संभव नहीं है.आपको बता दें, कि इसी साल जून में दोनों अंतरिक्ष यात्री केवल दिन के लिए स्पेस गए थे. जब तक दोनों की वापसी होगी तब तक वे स्पेस में 8 महीने से ज्यादा समय गुजार चुके होंगे.

वापस लाया जाएगा धरती 

स्पेसएक्स का कैप्सूल विल्मोर और विलियम्स को वापस लाने के लिए धरती की कक्षा की ओर बढ़ गया है. इस मिशन की जिम्मेदारी नासा के निक हेग और रूस के अलेक्जेंडर गोरबुनोव पर है. ये फंसे हुए अंतरिक्ष यात्रियों को वापस पृथ्वी पर लाने के लिए आईएसएस के लिए उड़ान भरेंगे. चूंकि नासा हर 6 महीने में आईएसएस के चालक दल को रोटेट करता है.

2 खाली सीट वाली मिशन

अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर केवल 7 लोग रह सकते हैं. सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की वजह से संख्या बढ़कर 9 हो गई है. नासा ने बताया कि हालांकि, उनकी वापसी के बाद से स्पेस स्टेशन में क्रू मेंबर की संख्या फिर से नॉर्मल हो जाएगी. वहीं, स्पेस स्टेशन पर विलियम्स को अंतरिक्ष स्टेशन के कमांडर के रूप में प्रोमोट किया गया है. नासा ने स्पेसएक्स के साथ डील में दोनों की वापसी के लिए इनके मिशन में दो सीट खाली रखने पर समझौता किया.

calender
29 September 2024, 09:00 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो