अंतरिक्ष में सुनीता विलियम्स ने किया स्पेस किसान, उगाए लेट्यूस के पौधे

Sunita Williams News In Hindi: सुनीता विलियम्स इस समय इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) की कमांडर हैं. इन दिनों सुनीता अंतरिक्ष में सलाद के पत्ते उगाने पर ध्यान दे रही हैं. जानिए क्यों.

calender

Sunita Williams News: अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (ISS) पर NASA की एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स एक खास रिसर्च में लगी हैं. वह और उनके साथी एस्ट्रोनॉट बुच विल्मोर जून से ही ISS पर हैं. इन दिनों सुनीता स्पेस स्टेशन पर माइक्रोग्रैविटी (कम गुरुत्वाकर्षण) में 'लेट्यूस' यानी सलाद के पत्ते उगाने की कोशिश कर रही हैं. उनका उद्देश्य यह जानना है कि पौधों पर पानी की अलग-अलग मात्रा का क्या असर होता है. इस रिसर्च से भविष्य के अंतरिक्ष मिशनों और धरती पर खेती में नई खोज हो सकती है.

NASA के मुताबिक, सुनीता ने पिछले कुछ समय में 'एडवांस्ड प्लांट हैबिटैट' सिस्टम की तैयारी शुरू की थी. इसके लिए उन्होंने पानी के सैंपल इकट्ठे किए और फिर 'प्लांट हैबिटैट-06' साइंस कैरियर इंस्टॉल किया, जिसमें लेट्यूस के पौधे लगाए गए. यह प्रयोग यह जानने के लिए किया जा रहा है कि पानी की अलग-अलग मात्रा से पौधों के विकास में क्या बदलाव आते हैं और इससे पौधों के पोषक तत्वों पर क्या असर होता है.

अंतरिक्ष में किसान बन गईं सुनीता विलियम्स

सुनीता का यह लेट्यूस प्रयोग अंतरिक्ष में लंबे समय तक रहने वाले मिशनों के लिए फूड प्रोडक्शन की समस्या का हल निकाल सकता है. इसके परिणामों से यह पता चल सकता है कि अंतरिक्ष में खाद्य उत्पादन को कैसे बेहतर किया जा सकता है, ताकि भविष्य के मिशनों में भोजन की आपूर्ति पर कोई संकट न आए. इसके साथ ही, इस रिसर्च से धरती पर खेती के तरीके भी सुधर सकते हैं.

इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर उगाए 'सलाद के पत्ते'

ISS पर सुनीता का एक और काम अपने साथी एस्ट्रोनॉट निक हेग की मदद करना है. निक की वैस्कुलर हेल्थ यानी रक्तवाहिनियों की सेहत का मॉनिटर करने के लिए उन्हें अल्ट्रासाउंड स्कैन की जरूरत पड़ती है, और इसमें सुनीता उनकी मदद करती हैं. First Updated : Wednesday, 04 December 2024