सुनीता विलियम्स की वापसी पर भारत में जश्न, पैतृक गांव में दिवाली जैसा माहौल, राजनाथ सिंह ने दी बधाई
सुनीता विलियम्स के सुरक्षित लौटने पर भारत समेत पूरी दुनिया में खुशी का माहौल है. उनकी हिम्मत और उपलब्धियां को लेकर पूरा देश जश्न मना रहा है. राजनाथ सिंह ने सभी संबंधित संगठनों और वैज्ञानिकों को इस सफल मिशन के लिए धन्यवाद किया है. वहीं सफल स्प्लेशडाउन के बाद उनके परिवार और प्रशंसकों में जबरदस्त खुशी की लहर देखने को मिली. उनकी इस सुरक्षित वापसी का जश्न उनके पैतृक गांव गुजरात के झूलासन में धूमधाम से मनाया गया.

भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स समेत नासा के क्रू-9 के अन्य सदस्य सुरक्षित रूप से पृथ्वी पर लौट आए हैं. उनकी वापसी पर भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपनी खुशी जाहिर की. उन्होंने लिखा कि नासा के क्रू-9 की पृथ्वी पर सुरक्षित वापसी से प्रसन्न हूं. भारत की बेटी सुनीता विलियम्स और अन्य अंतरिक्ष यात्रियों ने अंतरिक्ष में मानव धैर्य और दृढ़ता की नई कहानी लिखी है. उनकी यह अविश्वसनीय यात्रा लाखों लोगों को प्रेरित करेगी.
बता दें कि सुजैसे ही खबर फैली कि सुनिता विलियम्स सकुशल धरती पर लौट आई हैं, उनके पैतृक गांव यानी गुजरात के झूलासन में लोग सड़कों पर उतर आए. ग्रामीणों ने आतिशबाजी की, आरती उतारी और मिठाइयां बांटकर इस ऐतिहासिक क्षण का जश्न मनाया. सुनिता के परिजनों और गांववालों ने उनके सुरक्षित लौटने के लिए मंदिरों में पूजा-अर्चना की.
अहमदाबाद में पहले से हुआ था हवन
आपको बता दें कि सुनिता विलियम्स की सुरक्षित वापसी के लिए उनके रिश्तेदारों ने पहले से ही विशेष हवन का आयोजन किया था. उनके चचेरे भाई दिनेश रावल ने मंगलवार को अहमदाबाद में यज्ञ करवाया, जिसमें परिवार के सदस्यों और प्रशंसकों ने उनकी मंगलमय वापसी के लिए प्रार्थना की.
#WATCH | Mehsana, Gujarat | People express joy and burst firecrackers in Jhulasan - the native village of NASA astronaut Sunita Williams after the successful Splashdown of SpaceX Dragon spacecraft carrying Crew-9 at Tallahassee, Florida
— ANI (@ANI) March 18, 2025
NASA's astronauts Sunita Williams and… pic.twitter.com/fKs9EVnPSf
कैसे हुई वापसी?
सुनीता विलियम्स, नासा के बुच विल्मोर, निक हेग और रूसी अंतरिक्ष यात्री अलेक्जेंडर गोरबुनोव के साथ मंगलवार शाम धरती पर लौटीं. यह टीम स्पेसएक्स के ड्रैगन अंतरिक्ष यान में सवार होकर फ्लोरिडा के तट पर उतरी. नासा ने सफल रिकवरी ऑपरेशन की पुष्टि की, जिसमें सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया.
#WATCH | Being stranded at the International Space Station for 9 months, Sunita Williams is back on Earth with a smile
— ANI (@ANI) March 18, 2025
Today, NASA's SpaceX Crew-9 - astronauts Nick Hague, Butch Wilmore, Sunita Williams, and Roscosmos cosmonaut Aleksandr Gorbunov returned to Earth after the… pic.twitter.com/mdZIQTG4SN
8 दिन का मिशन बना 9 महीने का संघर्ष
सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर ने 6 जून 2024 को बोइंग के स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान से इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) के लिए उड़ान भरी थी. यह सिर्फ 8 दिनों का छोटा मिशन था, लेकिन यान में आई तकनीकी खराबी के कारण वे 9 महीने तक फंसे रहे. हालात बिगड़ने के बाद स्पेसएक्स के ड्रैगन कैप्सूल को भेजकर उनकी सुरक्षित वापसी कराई गई.
नासा और स्पेसएक्स की आधिकारिक पुष्टि
स्पेसएक्स ने इस सफल स्प्लैशडाउन की पुष्टि की, जबकि नासा के अंतरिक्ष यात्री निक हेग ने बताया कि सुनिता और पूरी टीम "खुशी से झूम रही थी" और उनके चेहरे पर बड़ी मुस्कान थी. इस मिशन की सफलता के बाद विज्ञान जगत में एक बार फिर अंतरिक्ष अभियानों को लेकर नई ऊर्जा का संचार हुआ है.


