9 महीने से स्पेस में फंसी सुनीता विलियम्स की अंतरिक्ष से घर वापसी जल्‍द

नासा की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की जल्द ही अंतरिक्ष से वापसी होने की संभावना है. माना जा रहा है कि 19 मार्च से पहले उनकी वापसी हो सकती है. दोनों अंतरिक्ष यात्री केवल आठ दिनों के मिशन पर गए थे. बाद में तकनीकी दिक्कतों के कारण ISS पर ही फंस गए. इस बीच उनके वेतन को लेकर कई प्रकार की चर्चाएं की जा रही हैं.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

NASA के अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर पिछले नौ महीने से अधिक समय से अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर फंसे हुए हैं. ये दोनों केवल आठ दिनों के मिशन पर गए थे, लेकिन तकनीकी समस्याओं के कारण वे वापस नहीं आ सके.

अब उम्मीद है कि 19 मार्च से पहले वे स्पेसएक्स के ड्रैगन अंतरिक्ष यान के जरिए पृथ्वी पर लौट सकते हैं. स्पेसएक्स का क्रू-10 अंतरिक्ष यान अब ISS पहुंच चुका है और दोनों को लेकर वापसी की तैयारी हो रही है. इस बीच, अंतरिक्ष में इतने लंबे समय तक रहने के लिए जो राशि उन्हें मिल रही है, वह चर्चा का विषय बन गई है और इस बारे में कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं.

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो