Syria Civil War: सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल-असद का प्लेन क्रैश?, अचानक रडार के गायब हुआ विमान

सीरिया की राजधानी दश्मिक में विद्रोहियों ने सैनिकों को सरेंडर करने को कहा है. कई इलाकों से सैनिक भाग गए हैं. विद्रोहियों ने देश के रक्षा मंत्रालय, पब्लिक रेडियो और टीवी स्‍टेशन को भी अपने नियंत्रण में ले लिया है. सीरिया में हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

सीरिया की राजधानी दश्मिक पर विद्रोहियों के कब्जे के बाद अनिश्चितता का संकट गहरा गया है. इस बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दावा किया जा रहा है कि सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद का एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया है. बताया जा रहा है कि उनका विमान आसमान में 500 मीटर ऊपर क्रैश हुआ, जिसका मलबा भी बरामद हो गया. क्रैश होने से पहले विमान रडार से गायब हो गया था.कहा जा रहा है कि बशर अल-असदअपने परिवार के साथ देश छोड़कर जा रहे थे तभी विमान क्रैश हो गया. इस तरह के दावे भी किए जा रहे हैं कि विद्रोहियों ने असद के विमान को मार गिराया है.

लगातार आगे बढ़ रहे विद्रोही

सीरिया के हालात लगातार खराब होते जा रहे हैं. विद्रोही गुट ने राजधानी दश्मिक के साथ-साथ कई अन्य शहरों पर भी कब्जा जमा लिया है. जानकारी के मुताबिक, अलेप्पो, होम्स और दारा शहर पर विद्रोहियों का कब्जा है. विद्रोहियों ने होम्स में बनी राष्ट्रपति बशर अल-असद के पिता की प्रतिमा को भी तोड़ दिया. सीरिया की सेना शहरों, कस्बों और गांवों में लोगों को सुरक्षा देने में नाकाम रही है.

विद्रोहियों ने असद के सैनिकों को सरेंडर करने को कहा है. कई इलाकों से सैनिक भाग गए हैं. रिपोर्ट के अनुसार, सीरियाई सरकार का पतन हो गया है, जिससे असद परिवार के 50 साल के शासन का अंत हो गया है. विद्रोहियों ने देश के रक्षा मंत्रालय, पब्लिक रेडियो और टीवी स्‍टेशन को भी अपने नियंत्रण में ले लिया है. फिलहाल विद्रोही हवाई फायरिंग कर राजधानी पर जीत का जश्न मना रहे हैं. आजादी के नारे लगा रहे हैं. 

पीएम जलाली ने किया बड़ा ऐलान

इस बीच सीरिया के प्रधानमंत्री मोहम्मद गाजी जलाली ने कहा है कि वह शासन शांतिपूर्ण तरीके से विपक्ष को सौंपने को तैयार हैं. जलाली ने कहा, ‘‘मैं अपने आवास पर ही हूं और कहीं नहीं गया हूं और यह इसलिए क्योंकि मुझे अपने देश से प्रेम है.’’ उन्होंने कहा कि वह काम करने के लिए अपने कार्यालय जाएंगे साथ ही उन्होंने सीरियाई नागरिकों से सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान ना पहुंचाने का आग्रह किया है.

सड़कों पर जश्न के साथ-साथ दहशत भी

सड़कों पर जश्न के साथ-साथ दहशत का माहौल भी है. लोग इस बात को लेकर चिंतिंत हैं कि आगे क्या होगा. वे जरूरी सामान के लिए भटक रहे हैं. लोग नकदी के लिए एटीएम की लाइन के बाहर खड़े हैं. लोगों को जरूरी सामान नहीं मिल पा रहा है. लोगों में इतना डर बैठ गया कि कह रहे हैं हमें नहीं पता आगे क्या होगा?

calender
08 December 2024, 12:44 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो