इजरायली हमलों से थर्राया सीरिया, दमिश्क के पास एयर स्ट्राइक में 11 लोगों की मौत

Israel airstrike on Syria: इजरायल ने एक बार फिर सीरिया पर बड़ा हमला करते हुए औद्योगिक शहर अद्रा के पास असद की सेना के हथियार डिपो को निशाना बनाया है. इस हमले पर इजरायल की ओर से अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

calender

Israel airstrike on Syria: सीरिया की राजधानी दमिश्क के बाहरी इलाके में इजराइली हवाई हमले में 11 लोगों की मौत हो गई. ब्रिटेन स्थित निगरानी समूह 'सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स' के अनुसार, यह हमला राजधानी के उत्तर-पूर्व में औद्योगिक शहर अद्रा के पास असद की सेना के हथियार डिपो पर किया गया. 

इजरायल की चुप्पी

निगरानी संस्था के अनुसार, मरने वालों में अधिकतर आम नागरिक हैं. हालांकि, बेरूत स्थित पैन-अरब अल-मायादीन टीवी ने मृतकों की संख्या 6 बताई है. इजरायली सेना ने इन हवाई हमलों पर अब तक कोई बयान नहीं दिया है. 

सीरियाई विद्रोहियों की प्रतिक्रिया

सीरियाई विद्रोहियों ने इजरायल से अपने हवाई हमले बंद करने की मांग की है. विद्रोहियों का कहना है कि लगातार हो रहे हमलों से सीरियाई जनता पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है. 

तुर्किये समर्थित विद्रोहियों का हमला

दूसरी ओर, तुर्किये समर्थित विद्रोहियों ने उत्तरी सीमावर्ती शहर कोबानी के पास हमला किया. यह इलाका कुर्द नेतृत्व वाली ‘सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्सेज’ (एसडीएफ) के नियंत्रण में है. इस हमले के बाद सप्ताह भर से झड़प जारी हैं. एसडीएफ ने रॉकेट हमले का एक वीडियो साझा किया है, जिसमें मनबीज शहर के पास रडार प्रणाली के नष्ट होने की पुष्टि की गई है. 

होम्स में मिली सामूहिक कब्र

सीरियाई सरकारी मीडिया के अनुसार, तीसरे सबसे बड़े शहर होम्स के पास एक सामूहिक कब्र मिली है. इसमें कई शव पाए गए हैं, जिससे स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई है. 

इजरायल के लगातार हमले

इजरायल पिछले लंबे समय से सीरिया में बशर अल-असद के सैन्य ठिकानों और हथियार डिपो पर हमले कर रहा है. इन हमलों को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आलोचना भी हो रही है. 
  First Updated : Monday, 30 December 2024