Pakistan News: पाकिस्तान में तालिबान का हमला, चार सैनिकों की मौत, अफगानिस्तान बॉर्डर सील

Pakistan News: तहरीक-ए-तालिबान ने दावा किया है. उनका दावा है कि खैबर पख्तूनख्वा सूबे में अफगानिस्तान की सीमा के पास दो सुरक्षा चौकियों पर कब्जा कर लिया है.

Shabnaz Khanam
Edited By: Shabnaz Khanam

हाइलाइट

  • हमले में 4 पाकिस्तानी फौजियों की मौत

Pakistan News: तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान यानी की TTP ने पाकिस्तान के खिलाफ खुली जंग छेड़ दी है. अफगानिस्तान से सटे तोरखम बॉर्डर टर्मिनल पर पाकिस्तानी फौज और टीटीपी के बीच झड़प हुई. लड़ाई के बाद पाकिस्तानी सेना का बयान सामने आया जिसमें उन्होंने हमलावरों को आतंकवादियों का एक बड़ा समूह बताया. हमले में 4 पाकिस्तानी फौजी मारे गए हैं. 

वहां तैनात पुलिस अधिकारियों ने मीडिया को बताया कि आतंकवादियों ने बम्बोरेट घाटी के जंजारीत कोह, उस्ताओई और उसूल इलाकों में सुबह-सुबह हमला किया. इसके साथ ही टीटीपी के प्रवक्ता मुहम्मद खुरासानी ने कहा, 'हमने चौकियों पर कब्जा कर लिया है, हथियारों और अन्य वस्तुओं को अपने कब्जे में ले लिया है और उनके सैनिकों को भी मार डाला है.'

वहीं पाकिस्तान के सुरक्षा बलों कहा कि उसके 'बहादुर सैनिकों ने बहादुरी से लड़ाई लड़ी और इस आतंकवादी हमले को नाकाम कर दिया'. इसमें कहा गया है कि उसके चार सैनिक मारे गए थे और 12 तालिबान लड़ाकों को मार गिराया गया है.'

सेना ने यह भी दावा किया कि चित्राल के आम लोग भी आतंकवादियों की कोशिशों को नाकाम करने में हमारे साथ खड़े रहे. 

उत्तरी पाकिस्तान में हाल के महीनों में कई विरोध प्रदर्शन हुए हैं, जिनमें स्थानीय लोग बिगड़ती सुरक्षा स्थिति की निंदा कर रहे हैं. इसके साथ ही प्रांतीय पुलिस के पूर्व प्रमुख मोअज्जम जाह अंसारी ने पिछले साल कहा था कि 'हमले ज़्यादा खतरनाक होते जा रहे हैं क्योंकि आतंकवादियों ने अफगानिस्तान से अमेरिकी सेना की वापसी के बाद छोड़े गए अत्याधुनिक हथियार हासिल कर लिए हैं.'

पाकिस्तान के खिलाफ TTP

नवंबर 2022 से ही TTP ने पाकिस्तानी सेना के खिलाफ जंग छेड़ रखी है. TTP का कहना है कि 'वह पाकिस्तान की सुरक्षा एजेंसियों को हराकर वहां की सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकेगा. इसके सा ही बाद तहरीक-ए-तालिबान वहां शरिया कानून का पालन करने वाली सरकार बनाएगा.'

calender
07 September 2023, 01:09 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो