Taliban Pakistan News: पाक-तालिबान जंग पर भयंकर भिड़े POK नेता और पाकिस्तानी पत्रकार!

Taliban Pakistan News: पाकिस्तान और तालिबान के बीच युद्ध जैसे हालात हैं. इस बीच पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने पाकिस्तान तालिबान को कुचलने का ऐलान कर दिया है. पाकिस्तान ने क्रिसमस के मौके पर अफगानिस्तान पर हमला कर 46 लोगों को मौत के घाट उतार दिया था, जिसके बाद तालिबान ने भी पलटवार किया.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

Taliban Pakistan News: पाकिस्तान और तालिबान में तनाव बढ़ता ही जा रहा है. दिसंबर में पूरी दुनिया ने इन दोनों पक्षों के बीच हिंसा का दौर भी देखा, जिसमें कई लोगों की जान भी गई. क्रिसमस पर, पाकिस्तान ने अफगानिस्तान में सात स्थानों पर हवाई हमले किए, जिसमें महिलाओं और बच्चों सहित 46 लोग मारे गए. यह 21 दिसंबर को दक्षिण वजीरिस्तान में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के हमले का बदला था, जिसमें 16 पाकिस्तानी सुरक्षाकर्मी मारे गए थे. जवाबी कार्रवाई में, तालिबान ने पाकिस्तान में कई जगहों पर हमला किया.

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो