Taliban-Pakistan War: पाकिस्तान के परमाणु बम की सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है, जब तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के आतंकियों ने खैबर पख्तूनख्वा प्रांत से 16 पाकिस्तानी परमाणु वैज्ञानिकों और कर्मचारियों का अपहरण कर लिया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, आतंकियों ने बंदूक की नोंक पर इन वैज्ञानिकों को बंधक बनाकर उनकी गाड़ी को आग के हवाले कर दिया. हालांकि, पाकिस्तानी सेना ने दावा किया है कि इनमें से 8 लोगों को बचा लिया गया है. TTP ने इन कर्मचारियों के पहचान पत्र जारी कर यह साबित किया है कि वे पाकिस्तानी परमाणु ऊर्जा आयोग में कार्यरत थे. खबरें यह भी सामने आई हैं कि आतंकियों ने बड़ी मात्रा में यूरेनियम की लूट भी की है. यह घटना न केवल पाकिस्तान बल्कि वैश्विक सुरक्षा के लिए खतरा बन गई है, क्योंकि आतंकी गुट 'डर्टी बम' बनाने की फिराक में हैं. टीटीपी ने एक वीडियो जारी कर पाकिस्तानी सेना से उनके खिलाफ सैन्य अभियान रोकने की मांग की है. वहीं, बलूचिस्तान में भी बलूच विद्रोहियों ने सरकारी कार्यालयों पर कब्जा कर लिया है. पाकिस्तानी सरकार और सेना के लिए यह चुनौती गंभीर होती जा रही है.