Taliban Vs Pakistan: तालिबान और पाकिस्तान के बीच भीषण संघर्ष जारी है, जिसमें पाकिस्तान द्वारा किए गए हमले में 46 नागरिकों की मौत के बाद तालिबान ने बदला लेने की कसम खाई और पाकिस्तान पर हमला कर 19 सैनिकों को मार गिराया है. अफगान मीडिया के अनुसार, यह जंग अफगानिस्तान के खोस्त और पक्तिया प्रांतों में हो रही है, जहां तालिबान ने कई पाकिस्तानी सैन्य चौकियों को जलाने और कुछ पर कब्जा करने का दावा किया है. तालिबान प्रवक्ता एनायतुल्ला खावरज़मी ने इसे काल्पनिक रेखा पार हमला बताया, जबकि पाकिस्तान इसे अपनी सीमा पर हमला मान रहा है. तालिबान और पाकिस्तान के बीच पहले से तनावपूर्ण संबंध और बढ़ गए हैं, जिससे क्षेत्रीय स्थिरता और सुरक्षा पर गंभीर प्रभाव पड़ने की आशंका है.