15 साल के बच्चे के साथ टीचर का शारीरिक संबंध, हुईं प्रेग्नेंट,पहुंची जेल

मैथ टीचर का स्कूल के छात्रों से अफेयर सामने आया. जिसमें टीचर पर 15 साल के छात्र के साथ शाररिक सबंध बनाने का आरोप है.

calender

Maths Teacher Affair With Student: किसी टीचर और स्टूडेंट के बीच अगर कोई रिश्ता होता है तो वो गुरू और शिष्य का होता है. लेकिन बढ़ते कलुयग के देखते हुए ये गुरू शिष्य का रिश्ता भी खराब हो गया है. बता दें, स्कूल की लेडी टीचर अपने छात्र के साथ फिजिकल रिलेशन में रहने के दौरान प्रेग्नेंट हो गई .आपको जानकर हैरानी होगी कि टीचर का 15 साल के छात्र के साथ रिलेशनशिप में थी. इस मामले में सुनवाई के दौरान टीचर को जेल भेज दिया गया. 

15 साल के बच्चे से अफेयर

एक रिपोर्ट के अनुसार 30 साल की  लेडी टीचर रेबेका जॉयन्य ने अपने स्कूल के बच्चों के साथ फिजिकल रिलेशन बनाया जिसके बाद प्रेग्रेंट हो गई. बताया जा रहा है कि लेडी टीचर स्कूल के 15 साल के लड़के से प्रेग्रेंट हो गई है. टीचर छात्र पर पैसे खर्च करती थी .टीचर ने छात्र को गुच्ची का बेल्ट खरीदकर दिया. जिसके बाद वो छात्र को अपने फ्लैट पर लेकर गई, और उसके साथ फिजिकल रिलेशन बनाया. इस पूरे मामले की जानकारी के बाद स्टूडेंट के परिजन ने टीचर पर केस दर्ज कर दिया. 

15 साल के स्टूडेंट ने दोस्त की दी जानकारी

टीचर रेबेका के साथ फिजिकल रिलेशन बनाने पर 15 साल के स्टूडेंट ने टीचर के फ्लैट से कुछ तस्वीरें भेजी. जिसमें ताया जा रहा है कि टीचर के साथ शाररिक सबंध बनाया है. दोस्त ने जब ये मानने से इनकार कर दिया तो 15 साल के बच्चे ने फोटो भेजी.  इसके बाद स्कूल में और पीड़ित के दोस्तों के बीच पूरे मामले की चर्चा होने लगी. फिर स्कूल मैनेजमेंट ने अक्टूबर 2021 में रेबेका को सस्पेंड कर दिया.

दूसरे स्टूडेंट्स के साथ भी रिश्ता

 पुलिस को बताया था कि टीचर ने उसे अपने मोबाइल नंबर के 11 में से 10 अंक दिए थे और 11वां अंक को गेस करने की चुनौती थी. इसी वजह से दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई थी. इस मामले की जांच पड़ताल और सुनवाई के दौरान ही पता चला कि मैथ्स टीचर किसी अन्य स्टूडेंट्स के साथ भी रिलेशन में थी. लेकिन सुनवाई के दौरान टीचर ने दावा किया था कि वो प्रेग्नेंट नहीं हो सकती, क्योंकि उसे पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम है. 
  First Updated : Wednesday, 08 May 2024

Topics :