मणिपुर हिंसा पर निकले एथलीट Roshibina Devi की आखों से आंसू

एशियन गेम्स 2023 में भारतीय खिलाड़ी काफी धूम मचा रहे हैं. गुरूवार 28 सितंबर को मणिपुर की रहने वाली Roshibina Devi ने एशिया खेलों में रजत पदक जीतकर मणिपुर के लोगों को स्मर्पित किया है.

एशियन गेम्स 2023 में भारतीय खिलाड़ी काफी धूम मचा रहे हैं. गुरूवार 28 सितंबर को मणिपुर की रहने वाली Roshibina Devi ने एशिया खेलों में रजत पदक जीतकर मणिपुर के लोगों को स्मर्पित किया है. बीते दिन मणिपुर में जारी हिंसा से वह काफी परेशान थी. वह रजत पदक जीतने का बाद अपने घर और परिवार का जिक्र करते हुए रोने लगी. उन्होंने कहा में सिर्फ मणिपुर में शांति चाहती हूं. उन्होंने अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि  कोर्डियन पहुंचने के लिए उनकी यात्रा में बहुत सारे त्याग और कठिनाईयां झेलनी पड़ी. वह पीछले कई महीनों से अपने परिवार से दूर रह रही हैं. कभी - कभी उसे यह चिंता सताए जा रही है कि मणिपुर राज्य के स्थितिका कारण वह दौबारा अपने परिवार से नहीं मिल पाएगी.
 

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो