Cyclone Tej Update: अरब सागर से उठे चक्रवात अब तेजी से भीषण साइक्लोन का रूप धारण करता जा रहा है, इस तूफान के कारण 140 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना जताई जा रही है. आईएमडी की जानकारी के मुताबिक, यह ओमान-यमन की तटों की ओर बढ़ रहा है. IMD ने आगे कहा कि इस साइक्लोन के कारण साउथ ईस्ट और साउथ वेस्ट अरब सागर के ऊपर दबाव बन रहा है. जिसके चलते यह भयंकर चक्रवात में तब्दील हो सकता है.
बता दें कि हिंद महासागर में साइक्लोन के नामकरण के मुताबिक इस चक्रवात का नाम तेज रखा गया है. आईएमडी की मानें तो साइक्लोन तेज की प्रभाव भारत में भी देखने को मिल सकता है. इसके कारण सुबह पश्चिम बंगाल और बंगाल की खाड़ी में भी प्रभाव देखने को मिल सकता है. बताया जा रहा है कि 24 अक्टूबर को दोपहर के समय अल गैदाह (यमन) और सलालाह (ओमान) तटों को पार कर सकता है.
वहीं, स्काईमेट वेदर के अनुसार ज्यादातर मॉडल संकेत दे रहे हैं कि तेजी से यमन और ओमान की ओर बढ़ रहे साइक्लोन बढ़ रहा है. हालांकि, भारत के मौसम विभाग ने साफ कर दिया है कि चक्रवात तेज का असर भारत के किसी भी राज्य पर पड़ने वाली नहीं है. क्योंकि साइक्लोन तेजी से नॉर्थ वेस्ट से वेस्ट की ओर आगे बढ़ेगा. इस कारण अब गुजरात के लोगों को ज्यादा परेशान करने की जरूरत नहीं है. आईएमडी ने आगे कहा कि पश्चिम और मध्य बंगाल की खाड़ी पर इसका प्रभाव देखा जा सकता है. एक बयान में कहा गया है कि आने वाले तीन दिन में बांग्लादेश और पश्चिम बंगाल तटों तथा उत्तर-पूर्वोत्तर की ओर बढ़ने का अनुमान है. First Updated : Monday, 23 October 2023