'मेरा स्पर्म से मां बनने का मौका पाओ.. टेलीग्राम के CEO पावेल ड्यूरोव का अनोखा ऑफर

टेलीग्राम मैसेजिंग ऐप के सीईओ पावेल ड्यूरोव ने एक अनोखा ऑफर देकर फिर से सुर्खियां में आ गए हैं. उन्होंने महिलाओं को मां बनने का ऑफर दिया है. उन्होंने कहा कि जो महिलाएं मां बनना चाहती हैं वो उनका स्पर्म फ्री में ले सकती हैं लेकिन इसके लिए कुछ शर्त में भी है जिसे पालन करना होगा.

Deeksha Parmar
Deeksha Parmar

टेलीग्राम ऐप के सीईओ पावेल ड्यूरोव एक बार अपने बेबाक बयानबाजी को लेकर चर्चा में है. हाल ही में कुछ दिनों पहले उन्होंने दुनिया को ये कह चौंका दिया था कि वो 100 से ज्यादा बच्चे के पिता हैं. वहीं अब उन्होंने महिलाओं की मदद के लिए अनूठी पेशकश की है जिसकी वजह से वो एक बार फिर सुर्खियां में आ गए हैं.  

दरअसल, टेलीग्राम के CEO पावेल ड्यूरोव ने उन महिलाओं को फ्री में आईवीएफ ट्रीटमेंट का ऑफर दिया है, जो उनके स्पर्म का इस्तेमाल करने के लिए तैयार हैं. ड्यूरोव ने बताया कि वह मॉस्को स्थित आल्ट्राविटा फर्टिलिटी क्लिनिक के साथ मिलकर इस पूरी प्रक्रिया को करने में मदद करेंगे और जो भी खर्च लगेगा उसका भरपाई वो खुद करेंगे.

महिलाओं के लिए फ्री IVF का ऑफर

टेलीग्राम के CEO पावेल ड्यूरोव ने कहा है कि वह उन महिलाओं की मदद करना चाहते हैं जो उनके स्पर्म का उपयोग करके मां बनना चाहती हैं. इस ऑफर के तहत ड्यूरोव आल्ट्राविटा फर्टिलिटी क्लिनिक के माध्यम से इस प्रक्रिया का पूरा खर्च खुद करेंगे. हालांकि, इस ऑफर के साथ उन्होंने कुछ शर्त भी रखा है. सबसे प्रमुख शर्त यह है कि महिला की उम्र 37 साल से कम होनी चाहिए और यह सुविधा केवल उन्हीं की क्लिनिक में मिलेगी.

ऑफर के पीछे क्या है मकसद?

ड्यूरोव का कहना है कि इस ऑफर के पीछे उनका कोई व्यक्तिगत लाभ नहीं है. उनका केवल मकसद यह है कि वे उन महिलाओं की मदद कर सकें जो मां बनना चाहती हैं. इस फर्टिलिटी क्लिनिक में आईवीएफ ट्रीटमेंट के दौरान महिलाओं को उच्च स्तरीय मेडिकल सुविधाएं मिलेंगी, जिनमें स्वास्थ्य विशेषज्ञ और नवीनतम तकनीक का उपयोग शामिल होगा.

100 से ज्यादा बच्चों के पिता हैं टेलीग्राम के CEO

बता दें कि हाल ही में टेलीग्राम के CEO ड्यूरोव ने खुलासा किया था कि पिछले 15 सालों में उनके स्पर्म से 100 से अधिक बच्चे हुए हैं. ड्यूरोव ने बताया कि 15 साल पहले उनके एक दोस्त ने उनसे फर्टिलिटी समस्या के चलते स्पर्म डोनेट करने की रिक्वेस्ट की थी. पहले तो उन्हें यह बात मजाक लगी, लेकिन बाद में उन्होंने अपने दोस्त की मदद करने का फैसला किया. इसके बाद से ही उन्होंने नियमित रूप से स्पर्म डोनेट करना शुरू किया और आज उनके स्पर्म से जन्मे बच्चे दुनिया के 12 देशों में मौजूद हैं.

इच्छुक महिलाओं के लिए आवेदन की प्रक्रिया

ड्यूरोव के इस ऑफर के लिए इच्छुक महिलाएं आल्ट्राविटा फर्टिलिटी क्लिनिक से संपर्क कर सकती हैं. उन्हें परामर्श के लिए अपॉइंटमेंट लेने की सुविधा भी दी गई है. बता दें कि पावेल ड्यूरोव यह अनोखी पेशकश दुनिया भर में चर्चा का विषय बनी हुई है और कई लोग इसे आधुनिक समाज के लिए एक साहसी कदम मान रहे हैं. हालांकि कई लोग ऐसे हैं जो इस तरह के ऑफर से हैरान भी हो रहे हैं. 

calender
13 November 2024, 12:54 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो