Hezbollah Israel Tension: ईरान समर्थक आतंकी संगठन हिजबुल्ला ने अपने कमांडर हज मोहसिन उर्फ फुआद शुकर की मौत पर जवाबी कार्रवाई की है. 24 घंटे के भीतर हिजबुल्लाह ने इजरायल पर एयर स्ट्राइक कर दी. इजराइल डिफेंस फोर्स (IDF) के अनुसार, लेबनान से हिजबुल्लाह ने 12 रॉकेट छोड़े हैं. हालांकि, हमारी सीमा में केवल 4 ही एंट्री कर पाए हैं. दूसरी तरफ हिजबुल्लाह ने भी दावा किया है कि इजरायल ने लेबनान के चमा में एयर स्ट्राइक की थी. इसके जवाब में हमने इजराइल के उत्तरी इलाके में यह रॉकेट दागे हैं.
इजराइल ने 30 जुलाई को लेबनान की कैपिटल बेरूत में एयरस्ट्राइक की थी. इसमें हिजबुल्लाह का कमांडर फुआद शुकर मारा गया था. इजरायल ने दावा किया था कि फुआद गोलान हाइट्स पर हमले के लिए जिम्मेदार था. इस कारण उसे मारा गया है. इसके पहले 27 जुलाई को हिजबुल्लाह ने इजराइल के गोलन हाइट्स के फुटबॉल ग्राउंड पर रॉकेट दागे थे.
हिजबुल्लाह ने हमले को लेकर दावा किया है कि वो उसने लेबनानी गांव चामा में हुए हमले का जवाब दिया है. इस हमले में चार सीरियाई मारे गए थे और कई लेबनानी घायल हुए थे. इसी के जवाब में उसने दर्जनों रॉकेट लॉन्च किए हैं. टाइम्स ऑफ इजराइल के अनुसार, इजराइली सेना ने दक्षिणी लेबनान में रॉकेट लॉन्चर को निशाना बनाया है.
हिजबुल्लाह के रॉकेटों को इजरायल ने हवाई सुरक्षा द्वारा रोक लिया. आईडीएफ ने बताया कि थोड़ी देर बाद येटर में लॉन्चर पर हमला हो गया. इससे पहले उसने दक्षिणी लेबनान के रमीश और रामयेह के पास गोलाबारी की है. IDF ने बताया कि हिजबुल्लाह के कई रॉकेट रोक दिए गए थे. हमारी हवाई सेना ने हिजबुल्लाह के लॉन्चर पर हमला किया है.
इजराइल के हमले में हिजबुल्लाह कमांडर फुआद शुकर के मारे जाने के बाद तनाव बढ़ गया था. उसके अगले दिन ही इजरायल ने तेहरान में हमला कर हमास चीफ इस्माइल हानिया को मार गिराया. इन दोनों घटना के बाद बढ़ी हुई टेंशन और ज्यादा बढ़ गई है.