मिडिल ईस्ट में तनाव चरम पर, ईरान पर हमले की योजना बना रहा इजराइल! निशाने पर ये ठिकाने

Israel iran Conflict: मिडिल ईस्ट में तनाव कम होने का नाम नहीं ले रहा है. इस बीच अब खबर आ रही है कि इजराइल ईरान को सबक सिखाने की योजना बना रहा है. ऐसा कहा जा रहा है कि इजराइल का ये कदम 1 अक्टूबर को ईरान द्वारा इजराइल पर करीब 180 बैलिस्टिक मिसाइलें दागने के जवाब में लिया जाएगा.

Amit Kumar
Edited By: Amit Kumar

Israel iran Conflict: मिडिल ईस्ट में हालात और अधिक तनावपूर्ण होते जा रहे है, खासकर इजराइल की बदले की भावना के चलते 1 अक्टूबर को ईरान ने इजराइल पर करीब 180 बैलिस्टिक मिसाइलें दागी थीं, जिसके बाद इजराइल ने ईरान को सबक सिखाने की योजना बनाई है. ताजा खबरों के अनुसार, इजराइल ईरान की ऑयल और न्यूक्लियर साइट्स को निशाना बनाने के लिए बड़ा हमला करने की तैयारी कर रहा है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार,  इजराइल इस हमले की योजना को अंजाम देने के लिए अमेरिका के साथ लगातार बातचीत कर रहा है.  हालांकि, अधिकारियों ने इजराइल के संभावित टारगेट के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है.  ईरानी हमले के बाद से यह चर्चा चल रही है कि इजराइल किसे, कब और कहां टारगेट करेगा, और ईरान इसके जवाब में क्या कदम उठाएगा. 

THAAD बैटरी तैनात की!

हाल ही में, इजराइली सेना ने बताया कि अमेरिका ने संभावित ईरानी हमलों से निपटने के लिए इजराइल में एक THAAD बैटरी तैनात की है. इससे पहले, इजराइल तीन एयर डिफेंस सिस्टम एरो, डेविड स्लिंग, और आयरन डोम पर निर्भर था.  इन सिस्टमों ने अब तक इजराइल को काफी सुरक्षा प्रदान की है. 

निशाने पर ईरान की ऑयल और न्यूक्लियर साइट्स

इजराइल की सुरक्षा प्रणाली में एरो, डेविड स्लिंग, और आयरन डोम शामिल हैं। एरो लंबी दूरी की मिसाइलों को रोकने में मदद करता है, जबकि डेविड स्लिंग मध्यम रेंज की मिसाइलों और आयरन डोम छोटी दूरी की मिसाइलों का मुकाबला करता है. अब तक, इन तीनों सिस्टमों ने इजराइल की रक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, जिससे इजराइल को अपने दुश्मनों की तुलना में बहुत कम नुकसान हुआ है. 

ईरान की प्रतिक्रिया

इजराइली मीडिया की रिपोर्टों के अनुसार, इजराइल ईरान की ऑयल और न्यूक्लियर साइट्स को निशाना बना सकता है. दूसरी ओर, ईरान भी जवाबी हमले के लिए तैयार है और उसने चेतावनी दी है कि यदि इजराइल हमला करता है, तो उसे गंभीर नुकसान उठाना पड़ेगा.  

calender
21 October 2024, 06:12 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो