संघर्ष के बीच साउथ इजरायल में आतंकी हमला! गोलीबारी में 1 की मौत 10 घायल-VIDEO

Terrorist attack in israel: संघर्ष के बीच साउथ इज़रायल के शहर बीरशेबा में आज यानी रविवार को एक आतंकी हमला हुआ है. इस दौरान एक संदिग्ध गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए हैं. यह हमला उस समय हुआ जब इज़रायल गाजा और लेबनान में उग्रवादी समूहों के साथ चल रहे संघर्ष के कारण क्षेत्र में हिंसा बढ़ रही है.

Amit Kumar
Amit Kumar

Terrorist attack in israel: साउथ इज़रायल के शहर बीरशेबा में रविवार को एक संदिग्ध गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए हैं. यह हमला उस समय हुआ जब इज़रायल गाजा और लेबनान में उग्रवादी समूहों के साथ चल रहे संघर्ष के कारण क्षेत्र में हिंसा बढ़ रही है.  इजराइल की राष्ट्रीय एम्बुलेंस सेवा के मैगन डेविड एडोम (एमडीए) ने एक बयान में कहा, 'पैरामेडिक्स ने एक 25 वर्षीय महिला को मृत घोषित कर दिया है, और 10 घायलों को निकाला जा रहा है.'

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार,  पुलिस ने बताया, 'बीर्शेबा के केंद्रीय स्टेशन पर हुई इस घटना को 'संदिग्ध आतंकवादी हमला' माना जा रहा है. पुलिस प्रवक्ता ने कहा, 'कुछ समय पहले पुलिस मुख्यालय को बीरशेबा के केंद्रीय स्टेशन पर संदिग्ध गोलीबारी की घटना के बारे में सूचना मिली थी.'  बयान में कहा गया, 'आतंकवादी को घटनास्थल पर ही मार गिराया गया और दक्षिणी जिले के कई पुलिस बल घटनास्थल पर मौजूद हैं.'

'हमास द्वारा की गई गोलीबारी के बाद दूसरा हमला'

यह हमला पिछले हफ़्ते तेल अवीव में हमास द्वारा की गई गोलीबारी के बाद हुआ है, जिसमें सात लोग मारे गए थे.  यह घटना 7 अक्टूबर को हमास द्वारा किए गए हमले के बाद से इज़रायल में सबसे घातक घटनाओं में से एक है, यह घटना ईरान द्वारा इज़रायल पर लगभग 200 मिसाइलों के हमले के साथ हुई थी. 

'इजरायल ने गाजा में मस्जिद पर किया हमला'

इससे पहले रविवार को इजरायली हवाई हमलों ने गाजा पट्टी में एक मस्जिद को निशाना बनाया, जिसमें फिलिस्तीनी अधिकारियों के अनुसार कम से कम 19 लोग मारे गए.  यह मस्जिद, डेर अल-बलाह के केंद्रीय शहर में एक अस्पताल के पास स्थित है, जहां विस्थापित निवासियों को शरण दी गई थी.

'इजरायल की तरफ से जमीनी और हवाई हमले जारी'

वहीं  इज़रायली सेना ने कहा है कि उनके हमले आतंकवादियों को निशाना बनाकर किए गए, लेकिन इसके लिए कोई सबूत नहीं पेश किया. उन्होंने उत्तरी गाजा में, विशेषकर घनी जनसंख्या वाले जबालिया शरणार्थी शिविर में अपने सैन्य अभियान को भी बढ़ा दिया है. हमास और अन्य उग्रवादी समूहों के रॉकेट हमलों के जवाब में, इजरायल की जमीनी और हवाई हमले जारी हैं. 

calender
06 October 2024, 07:03 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो