Terrorist Attack: पाकिस्तान में आतंकी हमला, सुरक्षाकर्मियों पर की गई अंधाधुंध फायरिंग

Terrorist Attack: पाकिस्तान के एक पुलिस स्टेशन पर आतंकियों ने हमला किया है. आतंकी संगठन तहरीक-ए-जिहाद ने पुलिस चौकी पर गोलीबारी की जिम्मेदारी ली.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Terrorist Attack: पाकिस्तान के एक पुलिस स्टेशन पर आतंकियों ने हमला किया है. पाकिस्तान के डेरा इस्माइल खान जिले में आतंकियों ने पुलिस चौकी पर जमकर गोलीबारी की. अधिकारियों के हवाले से जानकारी दी गई कि मंगलवार को पाकिस्तान के इस्माइल खान जिले में मौजूद एक पुलिस स्टेशन पर आतंकी हमला किया गया. हमले में चार सुरक्षा अधिकारियों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए.

पाकिस्तान में इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तानी तालिबान ग्रुप के तहरीक-ए-जिहाद ने ली है. इस हमले में चार सुरक्षा अधिकारियों की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, जिस पुलिस स्टेशन पर हमला किया गया वह अफगानिस्तान की सीमा से सटा है. पुलिस स्टेशन पर हुए हमले में 28 लोग घायल हो गए हैं।

आतंकियों ने पुलिस स्टेशन में घुसकर अंधाधुंध फायरिंग की. सूत्रों ने बताया कि आतंकवादियों ने विस्फोटकों से लदे एक वाहन को पुलिस स्टेशन में घुसा दिया और इसके बाद उन्होंने सुरक्षाकर्मियों पर अंधाधुंध गोलीबारी की. पाकिस्तानी तालिबान ग्रुप के तहरीक-ए-जिहाद कुछ समय पहले ही अस्तित्व में आया है. बीते सालों में इस आतंकी संगठन ने कई हमलों को अंजाम दिया है.

calender
12 December 2023, 01:45 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो