Thailand में भूकंप का खौफनाक मंजर, स्टूडियो में खबर पढ़ते वक्त रोने लगी एंकर, तभी हिलीं दीवारें...

Myanmar और Bangkok में आए जबरदस्त Earthquake ने दहशत फैला दी. झटकों के कारण गगनचुंबी इमारतों के स्विमिंग पूल से पानी नीचे गिरने लगा, जिसके वीडियो socail media पर Viral हो रहे हैं. इस भूकंप की तीव्रता इतनी अधिक थी कि स्टूडियो में बैठी एक लड़की डर से रो पड़ी और पास बैठे व्यक्ति को गले लगा लिया. भारी तबाही के इन दृश्यों ने लोगों में खौफ पैदा कर दिया है.

Lalit Sharma
Edited By: Lalit Sharma

इंटरनेशनल न्यूज. म्यांमार और बैंकॉक, थाईलैंड में इतना शक्तिशाली भूकंप आया है कि हर जगह तबाही के मंजर नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर सामने आ रहे वीडियो में दिख रही तबाही इतनी भयावह है कि उसकी कल्पना करना भी मुश्किल है. भूकंप से संबंधित एक थाई चैनल का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. इसमें स्टूडियो में एक पैनल पर कई लोग बैठे हुए हैं, तभी अचानक भूकंप आ जाता है. जब भूकंप आता है तो पहले तो उन्हें कुछ समझ नहीं आता, लेकिन जब स्टूडियो को इतनी तेजी से हिलते हुए देखा तो सभी को एहसास हो जाता है कि आपदा आने वाली है. इतना तेज भूकंप देखकर स्टूडियो में बैठी एंकर डर के मारे रोने लगी और अपने साथ बैठे शख्स से जा चिपकी. 

ढह गईं गगनचुंबी इमारतें  

वीडियो में सभी को स्टूडियो से बाहर निकलते हुए दिखाया गया है. कैमरे पर दिखाया गया यह दृश्य दर्शाता है कि स्टूडियो के बाहर का दृश्य कितना भयावह होगा. बैंकॉक की गगनचुंबी इमारतें एक पल में ढहती नजर आती हैं. लोग डर के मारे चीखते नजर आ रहे हैं. तबाही इतनी बड़ी थी कि उसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती. इमारतें ढहने से हर जगह धूल उड़ रही थी और लोग खुद को बचाने के लिए सड़कों पर इधर-उधर भाग रहे थे. भूकंप के झटकों से घर, इमारतें, पुल और सड़कें नष्ट हो गईं. स्विमिंग पूल के अंदर का पानी ऐसे बह निकला मानो सुनामी आ गई हो.

स्वीमिंग पूल में बहने लगीं गगन चुंबी इमारतें

म्यांमार और बैंकॉक, थाईलैंड में बहुत तेज़ भूकंप के झटके महसूस किए गए. म्यांमार में दो बड़े भूकंप आये हैं. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, पहले भूकंप की तीव्रता 7.5 थी, जबकि दूसरे भूकंप की तीव्रता 7.0 थी. भूकंपों पर नजर रखने वाली अमेरिकी संस्था यूएसजीएस के अनुसार, म्यांमार में आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर शुरू में 7.7 मापी गई थी. यह शक्तिशाली भूकंप म्यांमार के सागाइंग क्षेत्र में आया. इस भूकंप की गहराई 10 किलोमीटर है. बैंकॉक में भूकंप इतना शक्तिशाली था कि गगनचुंबी इमारतों के स्विमिंग पूलों से पानी बहने लगा. म्यांमार और बैंकॉक में आए भूकंप के जो वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आ रहे हैं. उनमें भारी तबाही दिखाई दे रही है. 

calender
28 March 2025, 05:01 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो