हो गया ऐलान, इस देश में लगेगा फुटबॉल का महाकुंभ, 2030 में ये 6 देश करेंगे मेजबानी
फुटबॉल वर्ल्ड कप 2022 का आयोजन कतर में हुआ था. वहीं 2026 की मेजबानी अमेरिका, कनाडा और मेक्सिको के हाथों में है. अब फीफा ने 2030 और 2034 एडिशन के लिए भी मेजबान देशों का ऐलान कर दिया है. 2030 वर्ल्ड कप की मेजबानी संयुक्त रूप से स्पेन, पुर्तगाल और मोरक्को को दी गई है.
फुटबॉल फैन्स के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है. अब सऊदी अरब में भी फुटबॉल का महाकुंभ देखने को मिलेगा. बता दें कि फेडरेशन इंटरनेशनल फुटबॉल एसोसिएशन (FIFA) ने 2030 और 2034 फीफा वर्ल्ड कप की मेजबानी का ऐलान कर दिया है.
दूसरी बार अरब देश में होगा FIFA विश्वकप
FIFA ने विश्वकप की मेजबानी सऊदी अरब को दी है.वहीं 2030 विश्व कप की मेजबानी संयुक्त रूप से स्पेन, पुर्तगाल और मोरक्को को दी गई है.सऊदी अरब को 2034 फुटबॉल वर्ल्ड कप की मेजबानी मिली है. इसके अलावा फीफा ने 2030 फुटबॉल वर्ल्ड कप की मेजबानी का एलान भी किया है. 2030 विश्व कप की मेजबानी संयुक्त रूप से स्पेन, पुर्तगाल और मोरक्को को दी गई है. बता दें फीफा वर्ल्ड कप का अगला एडिशन 2026 में होना है. इसके लिए अमेरिका, कनाडा और मेक्सिको को मेजबानी सौंपी गई है.
यह पहली बार नहीं है जब किसी अरब देश में फुटबॉल विश्व कप का आयोन होगा. पिछला विश्व कप ही कतर में खेला गया था. कतर में खेले गए विश्व कप में दिग्गज लियोनल मेसी की टीम अर्जेंटीना ने खिताब जीता था. अब एक बार फिर खेलों का यह सबसे बड़ा महाकुंभ अरब देश में खेला जाएगा.
6 देश करेंगे 2030 वर्ल्ड कप की मेजबानी
फुटबॉल वर्ल्ड कप की मेजबानी सौंपने के लिए फीफा ने वर्चुअल कांग्रेस का आयोजन किया. इस दौरान फीफा के अध्यक्ष जियानी इनफैंटिनो ने 2030 और 2034 के मेजबानों का ऐलान किया. उन्होंने बताया कि 2030 एक या दो नहीं बल्कि 6 देश फीफा वर्ल्ड कप को होस्ट करेंगे. स्पेन, मोरोक्को और पुर्तगाल के अलावा एक-एक मैच साउथ अमेरिकी देश उरुग्वे, पैराग्वे और अर्जेंटीना को दिए गए हैं.
फीफा के ऐलान के साथ ये तय हो गया है कि फुटबॉल वर्ल्ड कप 100 साल बाद एक बार फिर से उरुग्वे में लौटेगा. इससे पहले उसने 1930 में फुटबाल वर्ल्ड कप की मेजबानी की थी. इस खास मौके के सम्मान में ही फीफा ने उसे एक मैच आयोजित करने का हक दिया है. इसलिए उद्घाटन समारोह भी उरुग्वे में ही रखा गया है.