Niger President Removed: अफ्रीकी देश नाइजर के राष्ट्रपति को सेना ने किया गिरफ्तार, देश का हुआ तख्तापलट

Niger President: अफ्रीका के देश नाइजर का सेना ने तख्तापलट कर दिया है. नाइजर की सेना ने अपने राष्ट्रपति बज़ौम को गिरफ्तार कर लिया है.

Shabnaz Khanam
Edited By: Shabnaz Khanam

हाइलाइट

  • नाइजर के राष्ट्रपति बज़ौम को साल 2021 में लोकतांत्रिक रूप से चुना गया था
  • देश की सीमाएं भी की गई बंद

Niger President Removed From Power: अफ्रीकी देश नाइजर में बुधवार को राष्ट्रपति मोहम्मद बज़ौम को गिरफ्तार कर लिया गया. नाइजर की सेना ने राष्ट्रपति बजौम को पावर से खत्म करने का दावा किया. नाइजर फौज के ऐलान करने के कुछ घंटों बाद ही राष्ट्रपति की सिक्योरिटी में लगे कुलीन गार्ड ने बजौम को उनके घर से हिरासत में ले लिया. वहीं कर्नल-मेजर अमादौ अब्द्रमाने ने कहा, 'रक्षा और सिक्योरिटी फौर्सिज़ ने उस हुकूमत को खत्म करने का फैसला लिया है, जिसे आप जानते हैं, और ये सिक्योरिटी में आई कमी, खराब सामाजिक और आर्थिक प्रबंधन का नतीजा है.'

नाइजर में देश की सीमाएं की गई बंद

नाइजर फ़ौज के मुताबिक, देश की सारी सीमाएं बंद कर दी गईं इसके साथ ही कर्फ्यू का ऐलान कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि देश के सभी संस्थानों को भी बंद कर दिया गया है. कर्नल-मेजर अब्द्रमाने के बयान देने के दौरान उनके साथ में नौ और अधिकारी साथ में मौजूद थे. ये समूह खुद को देश की National Security Council बता रहा है.

नाइजर में कई बार हो चुका है तख्तापलट

नाइजर में जो इस समय हुआ है वो पहली बार नहीं हुआ है. इससे पहले भी नाइजर में ऐसे हालात सामने आ चुके हैं. नाइजर इस समय दो इस्लामी विद्रोहों से जूझ रहा है, जिनमें एक दक्षिण-पश्चिम का है, जो 2015 में माली से आया था. वहीं दूसरा साउथईस्ट में, जिसमें North-Eastern नाइजर में स्थित जिहादी शामिल थे. अल-कायदा और इस्लामिक स्टेट दोनों आतंकवादी समूह से संबंध रखने वाले समूह देश में एक्टिव हैं.

2021 में राष्ट्रपति बने थे बज़ौम

2021 में बज़ौम को नाइजर के राष्ट्रपति के तौर पर चुना गया था. नाइजर को फ्रांस और दूसरी वेस्टर्न कंट्रीज के करीबी सहयोगियों में माना जाता है. नाइजर में 1960 में फ्रांस से आजादी के बाद से अब तक चार बार तख्तापलट हो चुका है. इसके साथ ही कई बार तख्तापलट की कोशिश भी की गई थी. 

calender
27 July 2023, 08:08 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो