Philippines Accident: अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि मध्य फिलीपीन के एक पहाड़ी गांव में ढलान पर चलते समय एक यात्री बस ने नियंत्रण खो दिया और गहरी खाई में गिर गई, जिससे कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई और 12 अन्य घायल हो गए. अधिकारियों ने बताया कि एंटिक प्रांत के हैमटिक शहर में मंगलवार दोपहर हुई इस दुर्घटना में घायलों में से आठ की हालत स्थानीय अस्पताल में गंभीर बनी हुई है.
अनियंत्रित हुई बस, 16 की मौत
समाचार एजेंसी के मुताबिक, स्थानीय अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि फिलीपींस में एक बस में दर्जनों लोग यात्रा कर रहे थे. एंटिक प्रांत में बस चट्टान से गिर गई, जिसमें कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई. बस दुर्घटना में घायल हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से आठ लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. जबकि चार की हालत स्थिर है. जानकारी के मुताबिक, बस में यात्रियों की संख्या 53 बताई जा रही है.
मौके पर किया गया रेस्क्यू ऑपरेशन
पुलिस, सेना के जवानों और प्रांतीय आपातकालीन उत्तरदाताओं सहित दर्जनों बचावकर्मियों ने पीड़ितों को मलबे से निकालने के लिए काम किया. खाई से घायलों को निकालने के लिए स्ट्रेचर और रस्सियों का इस्तेमाल किया और घंटों तक बचाव का कार्य चला. यह बहुत दुखद और दर्दनाक है क्योंकि यह क्रिसमस के करीब हुआ था. उन्होंने कहा कि मृतकों में एक बच्चा भी शामिल है, जिसकी अभी तक पहचान नहीं हो पाई है. First Updated : Wednesday, 06 December 2023