अभी आग बुझी नहीं है! शेख हसीना के बाद निशाने पर कौन? फिर शुरू हुआ प्रदर्शन

Resignation sought from Chief Justice: पड़ोसी देश बांग्लादेश में हिंसक भीड़ तो थोड़ी शांत पड़ी है लेकिन हिंसा अभी खत्म नहीं हुई. इसी बीच प्रदर्शनकारियों ने एक और अल्टीमेटम दिया है. शनिवार को सैकड़ों बांग्लादेशी प्रदर्शनकारियों ने कथित तौर पर सुप्रीम कोर्ट को घेर लिया. भीड़ ने मुख्य न्यायाधीश ओबैदुल हसन और अपीलीय डिवीजन के न्यायाधीशों को, स्थानीय समयानुसार दोपहर एक बजे तक इस्तीफा देने की अल्टीमेटम जारी किया है.

JBT Desk
JBT Desk

Resignation sought from Chief Justice: बांग्लादेश में कई दिनों से अशांती बनी हुई है. इस बीच वहां के मुख्य न्यायाधीश ओबैदुल हसन ने इस्तीफा देने का निर्णय लिया. दरअसल शनिवार को सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने राजधानी ढाका में सुप्रीम कोर्ट परिसर को घेर लिया था. जिसके बाद मुख्य न्यायाधीश तथा अपीलीय प्रभाग के अन्य न्यायाधीशों को स्थानीय समयानुसार दोपहर एक बजे तक पद छोड़ने की अंतिम चेतावनी दी. 

ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार ओबैदुल हसन राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन से सलाह लेने के बाद शाम को अपना इस्तीफा दे देंगे. बांग्लादेश के मुख्य न्यायाधीश ने शनिवार दोपहर को अदालत परिसर में प्रदर्शनकारियों के एकत्र होने के बाद अपने फैसले का खुलासा किया. डेली स्टार ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने धमकी दी है कि यदि न्यायाधीश समय सीमा से पहले इस्तीफा नहीं देते हैं तो वे उनके आवासों का घेराव कर देंगे.

प्रदर्शनकारियों ने  मांगा इस्तीफा

सुबह करीब 10:30 बजे छात्रों और वकीलों सहित सैकड़ों प्रदर्शनकारी मुख्य न्यायाधीश और अपीलीय डिवीजन के न्यायाधीशों के इस्तीफे की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट परिसर में इकट्ठा होने लगे. इससे पहले सुबह अंतरिम सरकार के युवा एवं खेल मंत्रालय के सलाहकार आसिफ महमूद ने फेसबुक पर पोस्ट कर मुख्य न्यायाधीश ओबैदुल हसन के बिना शर्त इस्तीफे और पूर्ण न्यायालय की बैठक रोकने की मांग की थी.

न्यायाधीशों की पूर्ण बैठक स्थगित

विरोध के बीच, बांग्लादेश के मुख्य न्यायाधीश ने सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों की पूर्ण बैठक स्थगित कर दी, जो यह निर्णय लेने के लिए बुलाई गई थी कि अदालत का कामकाज वर्चुअल तरीके से चलेगा या नहीं. ओबैदुल हसन को पिछले वर्ष सुप्रीम कोर्ट का प्रमुख नियुक्त किया गया था और उन्हें अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना का वफादार माना जाता है.

शेख हसीना से छोड़ा देश

76 वर्षीय शेख हसीना सोमवार को हेलीकॉप्टर से पड़ोसी देश भारत भाग गईं. प्रदर्शनकारियों ने ढाका की सड़कों पर कब्जा कर लिया था, जिससे उनके कठोर शासन का अंत हो गया. शेख हसीना सरकार पर हजारों राजनीतिक विरोधियों की न्याय की हत्या के साथ ही मानवाधिकार हनन का आरोप लगाया गया.

calender
10 August 2024, 01:55 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो