जिस हेलिकॉप्टर ने ली 6 जिंदगियां, उसमें पहले भी आ चुकी थी गंभीर तकनीकी खराबी, जांच में खुलासा  

न्यूयॉर्क के हडसन नदी में क्रैश हुए हेलिकॉप्टर में सवार सभी 6 लोगों की मौत हो गई, जिनमें Siemens Mobility के अधिकारी अगस्टिन एस्कोबार, उनकी पत्नी और तीन बच्चे शामिल थे.जांच में पता चला कि इसी हेलिकॉप्टर में सितंबर 2024 में ट्रांसमिशन असेंबली की गंभीर तकनीकी खराबी सामने आई थी.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

न्यूयॉर्क में हडसन नदी में क्रैश हुए हेलिकॉप्टर हादसे को लेकर चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह वही सैर कराने वाला हेलिकॉप्टर है जिसमें सितंबर 2024 में ट्रांसमिशन असेंबली में तकनीकी खराबी पाई गई थी. बावजूद इसके, इसे मरम्मत के बाद उड़ान के लिए फिट मान लिया गया था. अब इस हादसे में Siemens Mobility के एग्जीक्यूटिव अगस्टिन एस्कोबार, उनकी पत्नी, तीन बच्चे और पायलट की जान चली गई है.

अब नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड (NTSB) इस भयावह दुर्घटना की जांच में जुटा है और शुरुआती जानकारी में कई चौंकाने वाले एंगल सामने आए हैं.

पहले से दर्ज थी तकनीकी खामी

फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) की रिपोर्ट में साफ किया गया है कि Bell 206L-4 LongRanger IV नामक हेलिकॉप्टर में सितंबर 2024 में ट्रांसमिशन असेंबली की समस्या सामने आई थी. 2004 में बना यह हेलिकॉप्टर 12,700 से अधिक उड़ान घंटे पूरे कर चुका था और इसे 2029 तक एयरवर्दी घोषित किया गया था.

FAA के निर्देशों की जांच भी शुरू

अब जांच एजेंसियां यह भी देख रही हैं कि क्या इस हेलिकॉप्टर ने FAA के दो हालिया एयरवर्दी निर्देशों का पालन किया था. पहला निर्देश (दिसंबर 2022): मुख्य रोटर ब्लेड्स की जांच और संभावित बदलाव का था, ताकि 'डीलैमिनेशन' यानी ब्लेड्स के परतों के अलग होने से बचा जा सके. वहीं दूसरा निर्देश (मई 2023): टेल रोटर शाफ्ट की टेस्टिंग से जुड़ा था, जिसमें यह हेलिकॉप्टर मॉडल भी शामिल था.

मुख्य रोटर ब्लेड्स अब तक गायब

NTSB की चेयर जेनिफर होमेंडी ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त हेलिकॉप्टर के मुख्य रोटर अभी तक नहीं मिले हैं. NYPD के गोताखोर हडसन नदी में अब भी मलबे के अहम हिस्सों की तलाश कर रहे हैं. वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि हेलिकॉप्टर हवा में बिखर गया था और उसके रोटर व अन्य हिस्से इधर-उधर उड़ते हुए पानी में गिरे.

CEO बोले- '30 साल में ऐसा पहली बार देखा'

New York Helicopter के CEO माइकल रोथ ने हादसे पर कहा,  “मैं पूरी तरह टूट गया हूं. मैंने वीडियो देखा जिसमें हेलिकॉप्टर गिर रहा था और उसके रोटर ब्लेड्स उस पर नहीं थे. मैंने 30 साल के करियर में ऐसा कभी नहीं देखा. उन्होंने आगे कहा, “मुझे कोई क्लू नहीं कि ये कैसे हुआ. हो सकता है बर्ड स्ट्राइक हुआ हो या रोटर ब्लेड फेल हो गए हों. पर एक बात याद रखिए, ये मशीनें हैं और ये कभी भी खराब हो सकती हैं.”

हादसे में खत्म हुआ पूरा परिवार

इस दर्दनाक दुर्घटना में Siemens Mobility के अधिकारी अगस्टिन एस्कोबार, उनकी पत्नी और तीन बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई. यह हादसा न सिर्फ एक तकनीकी चूक की ओर इशारा करता है, बल्कि एयरक्राफ्ट सेफ्टी सिस्टम पर भी बड़ा सवाल खड़ा करता है.

calender
12 April 2025, 03:46 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag