South Korea Plane Crash: दक्षिण कोरिया के भीषण विमान हादसे में 179 लोगों की मौत हो गई, जिनमें एक तीन साल का बच्चा भी शामिल था. इस दुर्घटना में बच्चे के साथ उसके माता-पिता की भी जान चली गई. यह दुर्घटना रविवार को मुआन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग के दौरान हुई, जब Jeju Air के Boeing 737-800 विमान ने दीवार से टकराने के बाद आग पकड़ ली.
तीन साल का बच्चा, जो इस हादसे का सबसे कम उम्र का शिकार बताया जा रहा है, अपने माता-पिता के साथ पहली बार विदेश यात्रा पर गया था. यह परिवार थाईलैंड में छुट्टियां मनाने गया था, जो क्रिसमस का जश्न और एक विशेष अवसर था. बच्चे के पिता, 43 वर्षीय कांग को Kia Tigers बेसबॉल टीम में पब्लिक रिलेशन अधिकारी थे और उनकी टीम ने इस साल चैंपियनशिप जीती थी.
कांग ने अपने बेटे की यात्रा को सोशल मीडिया पर बड़े उत्साह के साथ साझा किया. उन्होंने बेटे के नए पासपोर्ट की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा कि मेरा बेटा पहली बार रात की फ्लाइट में विदेश जा रहा है और उसके पासपोर्ट पर अब तक कोई स्टैम्प नहीं लगा है!
कांग ने यात्रा के हर पल को सोशल मीडिया पर साझा किया था. इसमें थाईलैंड के एक भव्य महल की सैर से लेकर फ्लाइट में खिड़की से बाहर झांकते बच्चे की तस्वीर तक शामिल थी. लेकिन खुशी से भरा यह सफर एक दर्दनाक अंत के साथ खत्म हुआ. दक्षिण कोरियाई मीडिया के अनुसार, यह बच्चा इस हादसे का सबसे कम उम्र का शिकार था.
कांग के सहयोगी और खेल प्रसारक जंग वू-योंग ने एक ऑनलाइन श्रद्धांजलि में कहा कि वह अपने काम में इतने अच्छे थे कि हमारी बेसबॉल प्रसारण टीम का हर सदस्य उन्हें पसंद करता था. हम अंत तक उनके सुरक्षित लौटने की उम्मीद करते रहे, लेकिन जब हर कोई चला गया तो हमारी आखिरी उम्मीद भी टूट गई.
इस विमान में 181 लोग सवार थे, जिनमें से केवल दो फ्लाइट अटेंडेंट जीवित बचे. 174 पीड़ितों के शवों की पहचान की जा चुकी है. दक्षिण कोरिया के इस सबसे बड़े विमान हादसे की जांच में अमेरिकी राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड और बोइंग की टीमें भी शामिल हो चुकी हैं. हादसे के संभावित कारणों में बर्ड स्ट्राइक, खराब मौसम और यांत्रिक विफलता पर विचार किया जा रहा है.
First Updated : Tuesday, 31 December 2024