Earthquake: डर के साथ हुई सुबह की शुरुआत, पाकिस्तान, चीन और पापुआ न्यू गिनी में भूकंप के झटके
Earthquake Strike: नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, पाकिस्तान के साथ साथ चीन और पापुआ न्यू गिनी में मंगलवारकी सुबह-सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं.
Earthquake: मंगलवार (28 नवंबर) को पापुआ न्यू गिनी के उत्तरी तट पर 6.5 तीव्रता का भूकंप महसूस किए गए. इसके साथ ही प्रशांत द्वीप के पूर्वी सेपिक प्रांत की राजधानी वेवाक शहर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. पाकिस्तान और चीन में भी दिन की शुरुआत भूकंप के झटकों के साथ हुई. चीन के जिजांग में 5.0 तीव्रता के झटके आए. दूसरी तरफ पाकिस्तान में 4.3 तीव्रता का भूकंप रहा.
किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं
नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, मंगलवार (28 नवंबर) की सुबह-सुबह पाकिस्तान, चीन और पापुआ न्यू गिनी में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए, जिससे लोग डर से कांपने लगे और गहरी नींद में सो रहे लोग भी जाग गए. भूकंप से पाकिस्तान और चीन के स्थानीय लोग डर गए और अपने घरों से भागकर सुरक्षित स्थानों पर चले गए. फिलहाल तीनों जगहों से किसी जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है.
आगे की खबर अपडेट की जा रही है....