पूरी दुनिया में इस वक्त 225 देश हैं. कुछ देश बड़े हैं, तो कुछ छोटे. कुछ देशों में अरबों लोग रहते हैं, तो कुछ में सिर्फ कुछ हजार या लाख लोग. लेकिन हम जिस देश की बात करने जा रहे हैं, वहां इस वक्त सिर्फ तीन कुत्ते और तीन इंसान ही रहते हैं. आइए, हम आपको इसके बारे में बताते हैं.
जिस देश की हम बात कर रहे हैं, वह असल में एक देश नहीं है, लेकिन आप इसे एक "माइक्रोनेशन" कह सकते हैं. इसका मतलब है कि यह एक बहुत छोटा, खुद को स्वतंत्र देश मानने वाला क्षेत्र है. यह देश संयुक्त राज्य अमेरिका के नेवादा राज्य में स्थित है.
यह माइक्रोनेशन सिर्फ 11 एकड़ में फैला हुआ है. इसे "ग्रैंड रिपब्लिक ऑफ गोल्डस्टीन" या "मोलोसिया गणराज्य" कहा जाता है. इस देश की स्थापना 1977 में हुई थी. इसकी जनसंख्या महज 38 लोग हैं. हालांकि, आजकल यहां केवल तीन इंसान और तीन कुत्ते ही रहते हैं. मोलोसिया गणराज्य खुद को एक देश मानता है, लेकिन इसे संयुक्त राष्ट्र से मान्यता नहीं मिली है.
इस देश के राष्ट्रपति का नाम केविन वॉघ है. उनका पूरा शीर्षक कुछ इस तरह है- "हिज़ एक्सिलेंसी ग्रैंड एडमिरल कर्नल डॉक्टर केविन वॉघ, मोलोसिया के राष्ट्रपति और रईस, राष्ट्र के रक्षक और लोगों के संरक्षक."
अगर आप मोलोसिया गणराज्य में जाते हैं, तो आपको एक खास बात का ध्यान रखना होगा. यहां कैटफिश (मछली) और प्याज पर पूरी तरह से बैन है. अगर आप इन चीजों को यहां लाते हैं, तो आपको जेल भी हो सकता है. इस तरह, मोलोसिया गणराज्य एक अजीब और अनोखा माइक्रोनेशन है, जो अपने छोटे आकार और अजीब कानूनों के लिए जाना जाता है. First Updated : Thursday, 02 January 2025