रूस के हमले से ही क्रैश हुआ था प्लेन, कजाकिस्तान में विमान दुर्घटना को लेकर अजरबैजान के राष्ट्रपति ने किया बड़ा खुलासा

Azerbaijan president on plane crash: अजरबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव ने कंफर्म कर दिया है कि कजाकिस्तान में विमान का क्रैश रूस के हमले की वजह से हुआ था. इस हादसे में 38 लोगों की जान चली गई थी. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पहले इस हादसे पर खेद जताया था.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Azerbaijan president on plane crash: कजाकिस्तान में हुए एक भीषण विमान हादसे को लेकर अजरबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव ने एक चौंकाने वाला बयान दिया है. अलीयेव ने पुष्टि की है कि 25 दिसंबर को बाकू से रूस जा रहे अजरबैजान एयरलाइंस के विमान का क्रैश रूस के हमले के कारण हुआ था. इस हादसे में 38 लोगों की जान चली गई थी, और राष्ट्रपति अलीयेव ने रूस में कुछ लोगों द्वारा घटना को लेकर फैलाए गए झूठे आरोपों की आलोचना की है. उन्होंने कहा कि यह हादसा एक सच्चाई को छिपाने की कोशिश का परिणाम था.

अलीयेव के इस बयान से कजाकिस्तान में हुए विमान हादसे के असली कारणों पर नया मोड़ आया है, जिसने रूस और अजरबैजान के बीच तनाव को और बढ़ा दिया है. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पहले इस हादसे पर खेद जताया था, लेकिन इसके लिए जिम्मेदारी स्वीकार नहीं की थी. उन्होंने इस हादसे को एक दुर्घटना बताया था, जिसे रूस की हवाई रक्षा ने यूक्रेनी ड्रोन के खिलाफ गोलीबारी के दौरान अंजाम दिया था.

अजरबैजान एयरलाइंस प्लेन क्रैश

25 दिसंबर को, अजरबैजान एयरलाइंस का एक विमान बाकू से रूस के लिए उड़ान भरने के बाद कजाकिस्तान के अकताउ के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. हादसा इतना भीषण था कि विमान आग के गोले में बदल गया था और उसके धरती पर गिरने से पहले उसका विहंगम दृश्य सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. इस दुर्घटना में कुल 38 लोग मारे गए, जिनमें 62 यात्री और चालक दल के पांच सदस्य शामिल थे.

पुतिन ने मांगी माफी

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शनिवार को अजरबैजान के राष्ट्रपति अलीयेव से इस हादसे के लिए खेद जताया था, लेकिन उन्होंने इसके लिए किसी प्रकार की जिम्मेदारी स्वीकार नहीं की. पुतिन ने इसे एक दुखद घटना बताया था और कहा था कि यह हादसा यूक्रेनी ड्रोन के खिलाफ रूस की हवाई रक्षा द्वारा की गई गोलीबारी का परिणाम था.

अजरबैजान के राष्ट्रपति का आरोप

अजरबैजान के राष्ट्रपति ने कहा कि दुर्घटना के बाद रूस में कुछ लोगों ने घटना को लेकर झूठी कहानियां फैलाईं और सच्चाई को दबाने की कोशिश की. अलीयेव ने इसे एक कोशिश बताया, जिससे घटना के असली कारणों से ध्यान हटाने की प्रयास की गई थी.

calender
29 December 2024, 08:58 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो