रनवे से उतरकर दूर तक फिसला विमान, तेज ब्लास्ट और आग का गोला बन गई फ्लाइट, सामने आया प्लेन क्रैश का खौफनाक Video
दक्षिण कोरिया के मुआन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रविवार को एक विमान के रनवे से उतरकर दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से 47 लोगों की मौत हो गई. थाईलैंड से उड़ान भरने वाले 175 यात्रियों और 6 क्रू मेंबर्स को लेकर जेजू एयर का विमान हवाई अड्डे पर उतर रहा था
दक्षिण कोरिया में बड़ा हादसा हो गया है. यहां लैंड कर रहा एक विमान क्रैश हो गया. इस हादसे में अब तक 47 लोगों की मौत हो चुकी है. माना जा रहा है कि यह आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है. विमान में 181 लोग सवार थे. विमान हादसे का वीडियो भी सामने आया है, इसमें देखा जा सकता है कि लैंडिंग के समय अचानक विमान रनवे पर फिसल गया और उसमें ब्लास्ट हो गया. ब्लास्ट होते ही विमान आग का गोला बन गया.
बैंकॉक से भरी थी उड़ान
अधिकारियों ने बताया कि थाईलैंड के बैंकॉक से उड़ान भरने वाला यह विमान स्थानीय समयानुसार सुबह 9:07 बजे दक्षिण-पश्चिमी हवाई अड्डे पर उतरते समय रनवे से फिसल गया और फेंसिंग से टकरा गया. सोशल मीडिया पर शेयर की गई तस्वीरों और वीडियो में दिखाया गया है कि विमान में आग लग गई और चारो ओर धुआं और आग फैल गई.
Tragic: 28 passengers died in a plane crash in South Korea!!
— Mr Sinha (@MrSinha_) December 29, 2024
pic.twitter.com/BsjGgFWGS8
दक्षिण कोरियाई समाचार एजेंसी yonhap के मुताबिक, विमान में 181 लोग सवार थे. इनमें से 175 यात्री और 6 क्रू मेंबर्स थे. ये हादसा दक्षिण-पश्चिमी शहर मुआन के एयरपोर्ट पर हुआ. लैंडिंग करते वक्त कोरियाई विमान रनवे पर फिसल गया और एयरपोर्ट की बाड़ से टकरा गया.
दक्षिण कोरियाई समाचार एजेंसी Yonhap ने 47 लोगों की मौत की पुष्टि की है. रिपोर्ट के मुताबिक, जेजू एयर विमान थाईलैंड से वापस आ रहा था और मुआन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर ये हादसा हो गया. हादसे का जो वीडियो सामने आया है, उसमें देखा जा सकता है कि लैंडिंग करते वक्त विमान रनवे पर फिसल गया और इसमें तेज ब्लास्ट हुआ. इसके बाद ये आग के गोले में तब्दील हो गया.
कैसे हुआ हादसा?
Yonhap न्यूज के मुताबिक, ये हादसा विमान के किसी पक्षी के संपर्क में आने की वजह से हुआ. पक्षी से टकराने के बाद विमान के लैंडिंग गियर में खराबी गई, इसके चलते लैंडिंग के वक्त विमान फिसल गया और बाड़ से टकरा गया.
25 दिसंबर को कजाकिस्तान में हुआ था विमान क्रैश
इससे पहले 25 दिसंबर को कजाकिस्तान के अक्तौ एयरपोर्ट के पास अजरबैजान एयरलाइंस का विमान क्रैश हो गया था. अजरबैजान एयरलाइंस के मुताबिक, विमान में 62 यात्री और 5 क्रू मेंबर्स मौजूद थे. इनमें से 28 लोगों को ही जीवित बचाया जा सका है. रूसी हवाई क्षेत्र में हुई विमान दुर्घटना के लिए राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अजरबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव से माफी मांगी है.