सुनीता की सफलता के पीछे उनके पति माइकल का बड़ा योगदान, जानिए उनकी दिलचस्प प्रेम कहानी

सुनीता विलियम्स के स्पेस मिशन की चर्चा तो हर जगह हो रही है लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनकी इस सफलता के पीछे एक साइलेंट हीरो भी हैं? उनके पति माइकल जे. विलियम्स, जो सुनीता की जिंदगी में न सिर्फ एक मजबूत साथी बल्कि एक सच्चे सपोर्ट सिस्टम भी हैं. उनकी लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है—दोस्ती से शुरू हुआ रिश्ता शादी तक कैसे पहुंचा और कैसे माइकल ने उनके हर मिशन में चुपचाप उनका साथ दिया? जानिए इस दिलचस्प कहानी में!

Aprajita
Edited By: Aprajita

The Silent Hero Behind Sunita Williams' Success: नासा की जानी-मानी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स हाल ही में नौ महीने के लंबे अंतरिक्ष मिशन के बाद पृथ्वी पर सुरक्षित लौट आईं. पूरी दुनिया उनकी इस वापसी का जश्न मना रही है लेकिन इस सफर में उनका परिवार भी उनके साथ खड़ा रहा. खासतौर पर उनके पति माइकल जे. विलियम्स, जो हमेशा सुनीता की हिम्मत और ताकत बने रहे. भले ही वह सुर्खियों में कम आते हैं लेकिन उनकी प्रेम कहानी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. आइए जानते हैं माइकल और सुनीता की इस खूबसूरत कहानी के बारे में.

माइकल कौन हैं?

सुनीता विलियम्स को तो पूरी दुनिया जानती है लेकिन उनके पति माइकल जे. विलियम्स भी किसी से कम नहीं हैं. माइकल अमेरिका में कानून प्रवर्तन विभाग में यूएस मार्शल के रूप में कार्यरत हैं. इससे पहले वह एक हेलीकॉप्टर पायलट भी थे जिसकी वजह से उन्हें खतरनाक परिस्थितियों से निपटने का अच्छा अनुभव है. माइकल हमेशा सुनीता के मिशन को लेकर सजग रहे हैं और उनकी सफलता में एक मजबूत स्तंभ की भूमिका निभाते हैं.

कैसे हुई पहली मुलाकात?

साल 1987 में नौसेना अकादमी, एनापोलिस, मैरीलैंड में सुनीता और माइकल की पहली मुलाकात हुई थी. दोनों ही उस समय नौसेना में सेवा देने की ट्रेनिंग ले रहे थे. दिलचस्प बात यह है कि सुनीता भी हेलीकॉप्टर पायलट रही हैं और इसी दौरान उनकी और माइकल की दोस्ती हुई. यह दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई और कुछ सालों के रिलेशनशिप के बाद दोनों ने शादी कर ली. आज भी उनका रिश्ता उतना ही मजबूत और गहरा है.

हिंदू धर्म की ओर झुकाव

माइकल जे. विलियम्स ने विवाह के बाद हिंदू धर्म अपना लिया. भले ही वह पहले इस धर्म के अनुयायी नहीं थे लेकिन उन्होंने सुनीता की आस्था और आध्यात्मिक सोच का सम्मान करते हुए इसे अपनाया. दोनों ही आध्यात्मिक प्रवृत्ति के हैं और एक-दूसरे की आध्यात्मिक यात्रा को पूरी तरह से स्वीकार करते हैं.

बच्चों से ज्यादा प्यार पालतू जानवरों से

सुनीता और माइकल की कोई संतान नहीं है लेकिन दोनों को पालतू जानवरों से बेहद लगाव है. पहले उनके पास 'गोर्बी' नाम का जैक रसेल टेरियर कुत्ता था जो उनके साथ नेशनल जियोग्राफिक के शो 'डॉग व्हिस्परर' में भी नजर आया था. वर्तमान में, उनके पास गननर, बेली और रोटर नाम के तीन पालतू जानवर हैं जिन्हें वे अपने परिवार का हिस्सा मानते हैं.

माइकल की चुपचाप लेकिन अहम भूमिका

भले ही माइकल लाइमलाइट से दूर रहते हैं लेकिन उनका योगदान सुनीता की सफलता में बहुत बड़ा है. जब भी सुनीता अंतरिक्ष में मिशन पर जाती हैं माइकल हर स्थिति पर नजर बनाए रखते हैं और मानसिक रूप से उन्हें हमेशा मजबूत बनाए रखते हैं. उनके इस समर्थन के बिना शायद सुनीता की यह उपलब्धियां इतनी आसान नहीं होतीं.

सुनीता की वापसी से परिवार में खुशी का माहौल

अब जब सुनीता विलियम्स अपने नौ महीने के मिशन से सुरक्षित वापस आ चुकी हैं उनके परिवार के लिए यह बेहद खुशी का मौका है. उनके पति माइकल के अलावा, उनके सभी करीबी उनकी इस उपलब्धि का जश्न मना रहे हैं. यह सिर्फ एक महिला की सफलता की कहानी नहीं, बल्कि प्यार, विश्वास और आपसी समर्थन की भी एक शानदार मिसाल है.

calender
19 March 2025, 10:42 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो