डोनाल्ड ट्रंप के परिवार को मिल सकती है सरकार में बड़ी जिम्मेदारी, क्या ट्रंप के दूसरे कार्यकाल में परिवारवाद होगा हावी?

डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे कार्यकाल के लिए तैयार टीम में इस बार उनके परिवार के सदस्य फिर से अहम भूमिका निभा सकते हैं. बेटी इवांका की जगह बहू लारा, दामाद जैरेड कुशनर और बेटे ट्रंप जूनियर के भी बड़े पदों पर दिखने की संभावना है. ट्रंप के परिवार का असर पहले ही उनकी राजनीति में बड़ा रहा है और अब सबकी नजरें इस बात पर हैं कि उनका परिवार 2024 में और कितनी ताकत हासिल करता है. जानिए कैसे ट्रंप का परिवार एक बार फिर व्हाइट हाउस में अपनी पकड़ बना सकता है.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

White House in 2024: अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने दूसरे कार्यकाल के लिए अपनी टीम तैयार करने में जुटे हैं और इस बार उनकी टीम में परिवार के सदस्यों की अहम भूमिका हो सकती है. ट्रंप के पहले कार्यकाल में उनकी बेटी इवांका ट्रंप, दामाद जैरेड कुशनर, बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर और बहू लारा ट्रंप को महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां दी गई थीं. अब सवाल यह उठता है कि क्या ट्रंप के दूसरे कार्यकाल में भी उनका परिवार राजनीति में सक्रिय रहेगा?

ट्रंप के बड़े बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर की अहम भूमिका

डोनाल्ड ट्रंप के सबसे बड़े बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने पहले कार्यकाल के बाद से ही ट्रंप की राजनीतिक रणनीतियों में अहम भूमिका निभाई है. खासकर उन्होंने जेडी वेंस को उप-राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के तौर पर समर्थन दिया था. यह कदम उस समय चौंकाने वाला था, जब वेंस पहले ट्रंप के आलोचक रहे थे. ट्रंप जूनियर की भूमिका को देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि आगामी कार्यकाल में उन्हें महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिल सकती है.

बहू लारा ट्रंप का प्रचार में योगदान

लारा ट्रंप, जो एरिक ट्रंप की पत्नी हैं, इस बार ट्रंप के चुनाव प्रचार में अहम भूमिका निभा रही हैं. वह रिपब्लिकन नेशनल कमेटी की उपाध्यक्ष के तौर पर भी काम कर चुकी हैं और 2024 के चुनाव में ट्रंप की जीत को सुनिश्चित करने के लिए कई प्रचार रैलियों में हिस्सा लिया है. लारा का मीडिया में अच्छा खासा प्रभाव है और वह ट्रंप के प्रचार के लिए बहुत योगदान दे रही हैं. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि ट्रंप के दूसरे कार्यकाल में लारा को कोई अहम सरकारी जिम्मेदारी मिल सकती है.

इवांका ट्रंप की जगह लारा ले सकती हैं?

पिछले कार्यकाल में इवांका ट्रंप ने व्हाइट हाउस में महत्वपूर्ण सलाहकार के तौर पर काम किया था, लेकिन इस बार उनके कम सक्रिय रहने के संकेत मिल रहे हैं. इवांका अपने बच्चों पर अधिक ध्यान केंद्रित करना चाहती हैं, ऐसे में लारा ट्रंप की भूमिका उनके स्थान पर उभर सकती है. लारा पहले ही चुनाव प्रचार में इवांका से ज्यादा सक्रिय रही हैं और अब वह ट्रंप की सरकार में भी प्रमुख भूमिका निभा सकती हैं.

जैरेड कुशनर: ट्रंप के विदेश नीति के अहम सहयोगी

इवांका ट्रंप के पति, जैरेड कुशनर, जो ट्रंप के पहले कार्यकाल में विदेश नीति और मध्य-पूर्व में कई महत्वपूर्ण योजनाओं के रचनाकार थे, फिर से सत्ता में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं. वह अब्राहम अकॉर्ड के रचनाकारों में से एक थे, जो चार अरब देशों और इजराइल के बीच शांति समझौते के तहत हुआ था. इसके अलावा, 2018 में ट्रंप और किम जोंग उन के ऐतिहासिक मुलाकात के पीछे भी उनकी अहम भूमिका रही थी. अब यह देखना होगा कि क्या वह ट्रंप के दूसरे कार्यकाल में भी कोई प्रमुख विदेश नीति जिम्मेदारी संभालेंगे.

एलन मस्क और ट्रंप के परिवार की करीबी दोस्ती

ट्रंप के परिवार की एक और महत्वपूर्ण बात यह है कि उनके साथ दुनिया के सबसे अमीर आदमी, एलन मस्क की करीबी दोस्ती रही है. ट्रंप के परिवार के सदस्य फ्लोरिडा में उनके चुनावी जीत के दौरान एक तस्वीर में नजर आए थे, जिसमें एलन मस्क भी अपने बेटे के साथ दिखे. यह तस्वीर यह संकेत देती है कि मस्क समेत ट्रंप के करीबी लोग प्रशासन में किसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी का हिस्सा बन सकते हैं.

ट्रंप का परिवार: एक राजनीतिक साम्राज्य

डोनाल्ड ट्रंप का परिवार पहले ही अमेरिका की राजनीति में एक महत्वपूर्ण स्थान बना चुका है. उनके तीन विवाहों से पांच बच्चे हुए हैं, जिनमें से सभी की सक्रिय भागीदारी राजनीति में रही है. पहली पत्नी इवाना ट्रंप से तलाक के बाद, ट्रंप ने दो और शादियां कीं. उनकी तीसरी पत्नी मेलानिया ट्रंप भी अमेरिकी फर्स्ट लेडी रह चुकी हैं. ट्रंप के बच्चों और बहू-बेते को सत्ताधारी राजनीतिक परिवार के रूप में देखा जाता है और आगामी कार्यकाल में इनका प्रभाव और बढ़ सकता है.

ट्रंप के दूसरे कार्यकाल में उनके परिवार की भूमिका को लेकर चर्चाएं तेज हैं. इस बार ट्रंप अपने परिवार के सदस्य, खासकर अपने बेटे, बहू और दामाद को महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों में देख सकते हैं. चाहे वह विदेश नीति हो, चुनावी प्रचार हो, या फिर व्हाइट हाउस में सलाहकार का पद, ट्रंप का परिवार अमेरिका की राजनीति में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए तैयार है.

calender
12 November 2024, 04:26 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो