दुनियां का एक ऐसा अनोखा देश जहां न तो सड़कें हैं, न हाईवे – लोग इस अनोखे तरीके से करते हैं सफर

सोचिए एक ऐसा देश जहां न सड़कें हैं, न हाईवे... लोग कार या बस से नहीं बल्कि हवाई जहाज, नाव और कुत्तों की गाड़ियों से सफर करते हैं. सालभर बर्फ से ढका ये देश अपने अनोखे ट्रांसपोर्ट सिस्टम के लिए मशहूर है. लेकिन आखिर ये कौन सा देश है और यहाँ लोग बिना सड़कों के कैसे जीते हैं? जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर!

Aprajita
Edited By: Aprajita

The Unique Country: क्या आप जानते हैं कि दुनिया में एक ऐसा देश भी है जहां सड़कें और हाइवे नाम की कोई चीज़ नहीं है. जी हां जहां एक तरफ पूरी दुनिया में शानदार एक्सप्रेसवे, हाईवे और ब्रिज बन रहे हैं तो वहीं एक ऐसा देश भी है जहां लोग बिना सड़कों के ही सफर करते हैं! आखिर ये देश कौन सा है और यहां लोग सफर कैसे करते हैं? चलिए जानते हैं इस अनोखी जगह के बारे में.

कौन सा है ये अनोखा देश?

इस अनोखे देश का नाम ग्रीनलैंड है. यह दुनिया का सबसे बड़ा आइलैंड (द्वीप) है और डेनमार्क के अधिकार क्षेत्र में आता है. हालांकि यह यूरोप का हिस्सा होने के बावजूद अपनी अलग पहचान रखता है. यहाँ के छोटे-बड़े शहर, कस्बे और बस्तियाँ सड़क मार्ग से नहीं जुड़ी हुई हैं.

क्यों नहीं हैं ग्रीनलैंड में सड़कें?

अब सवाल उठता है कि जब दुनिया के हर देश में सड़कें और हाईवे हैं, तो ग्रीनलैंड में ऐसा क्यों नहीं? इसका सबसे बड़ा कारण यहाँ का कठोर मौसम और भौगोलिक स्थिति है.

  • बर्फ से ढका देश: ग्रीनलैंड का ज्यादातर इलाका सालभर बर्फ से ढका रहता है, जिससे सड़कें बनाना मुश्किल हो जाता है.
  • पथरीला और ऊबड़-खाबड़ इलाका: यहाँ ज़मीन पथरीली और उबड़-खाबड़ है, जिससे सड़कें बनाना बेहद महंगा और मुश्किल साबित होता है.
  • जनसंख्या बेहद कम: ग्रीनलैंड में सिर्फ 56,000 लोग रहते हैं, और ये छोटे-छोटे बस्तियों में फैले हुए हैं. इतने कम लोगों के लिए सड़कें बनाना लॉजिस्टिकली और इकोनॉमिकली संभव नहीं है.

फिर लोग कैसे करते हैं सफर?

ग्रीनलैंड के लोग सड़क के बजाय पानी, हवा और बर्फ के सहारे सफर करते हैं.

  • नाव और शिप: गर्मियों के कुछ महीनों में जब समुद्री बर्फ पिघलती है, तब लोग नाव और फेरी का इस्तेमाल करते हैं.
  • हवाई जहाज और हेलीकॉप्टर: ग्रीनलैंड में एयरपोर्ट और हेलिपैड बने हैं, जिससे यहाँ के लोग एक जगह से दूसरी जगह सफर करते हैं.
  • डॉग स्लेजिंग (कुत्तों की गाड़ी): यह ग्रीनलैंड का पारंपरिक तरीका है, जिसमें खास नस्ल के कुत्ते बर्फीले रास्तों पर स्लेज (बर्फ पर चलने वाली गाड़ी) खींचते हैं.
  • स्नोमोबाइल: आधुनिक समय में लोग बर्फ पर चलने वाले स्नोमोबाइल का भी इस्तेमाल करते हैं.

टूरिस्ट्स के लिए बेहद खास

ग्रीनलैंड अपने अनोखे सफर के तरीकों की वजह से टूरिस्ट्स के लिए बेहद खास जगह बन गया है. लोग यहाँ डॉग स्लेजिंग, आइस फिशिंग और नॉर्दर्न लाइट्स देखने आते हैं. यह जगह एडवेंचर लवर्स के लिए किसी जन्नत से कम नहीं है.

तो क्या आप ग्रीनलैंड जाना चाहेंगे?

जहाँ दुनिया के बाकी देशों में लोग चौड़ी-चौड़ी सड़कों और हाइवे पर सफर करते हैं वहीं ग्रीनलैंड में लोग कुत्तों की गाड़ियों, बर्फीली हवाओं और हवाई जहाज के सहारे सफर करते हैं. यह देश अपने आप में बेहद अनोखा और दिलचस्प है. क्या आप कभी बिना सड़कों वाले देश में घूमना चाहेंगे? 

calender
20 March 2025, 09:48 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो