दुनिया की 10 सबसे खतरनाक कमांडो ट्रेनिंग, जिनसे टकराना नहीं है आसान

जब हालात बेकाबू हो जाएं और दुश्मन पर कोई रणनीति असर न करे, तब मैदान में उतरती हैं स्पेशल फोर्सेज! ये वो जांबाज होते हैं जो अपनी जान की परवाह किए बिना किसी भी मिशन को पूरा करने के लिए तैयार रहते हैं. उनका साहस और कौशल ऐसी परिस्थितियों में भी काम आता है, जब अन्य कोई भी रास्ता कारगर नहीं होता. इन्हें मौत भी मात नहीं दे सकती!

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

दुनिया भर की स्पेशल फोर्सेस को अपनी खतरनाक ट्रेनिंग और मिशन के लिए जाना जाता है. इन फोर्सेस की ट्रेनिंग इतनी कठोर होती है कि सिर्फ कुछ ही लोग इसमें शामिल हो पाते हैं. आइए जानते हैं उन फोर्सेस के बारे में जिनकी ट्रेनिंग देख आपका पसीना छूट जाएगा और साथ ही भारत की सबसे खतरनाक स्पेशल फोर्स के बारे में भी.

1. SAS (Special Air Service) - ब्रिटेन

ब्रिटेन की SAS दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित और खतरनाक स्पेशल फोर्स मानी जाती है. इनकी ट्रेनिंग में हथियारों के इस्तेमाल से लेकर, जंगल में महीनों तक बिन भोजन के रहने की क्षमता तक शामिल होती है.

2. SEAL Team 6 - अमेरिका

अमेरिका की Navy SEAL Team 6 को वैश्विक आतंकवाद के खिलाफ अपनी भूमिका के लिए जाना जाता है. इनकी ट्रेनिंग न केवल शारीरिक रूप से कठिन है, बल्कि मानसिक दृढ़ता भी इस टीम के लिए जरूरी होती है.

3. Spetsnaz - रूस

रूस की Spetsnaz को उनकी खौ़फनाक ट्रेनिंग और साहसिक कार्यों के लिए जाना जाता है. इनकी ट्रेनिंग में रूस के खतरनाक जंगलों में जिंदा रहने की क्षमता और शारीरिक बल को बढ़ाने की विधियाँ शामिल हैं.

4. JTF2 - कनाडा

कनाडा का Joint Task Force 2 आतंकवादियों के खिलाफ अपनी लड़ाई के लिए प्रसिद्ध है. यह विशेष रूप से उच्च जोखिम वाले मिशनों के लिए प्रशिक्षित है.

5. Mossad - इजरायल

इजरायल की Mossad दुनिया की सबसे प्रभावी और खुफिया एजेंसी मानी जाती है. इनकी ट्रेनिंग में दुश्मन के इलाके में घुसकर सूचना जुटाने की क्षमता पर जोर दिया जाता है.

6. NSS (National Security Guard) - भारत

भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG), जिसे "ब्लैक कैट्स" भी कहा जाता है, भारत की सबसे शक्तिशाली स्पेशल फोर्स है. NSG को आतंकवाद और हाई-रिज्क ऑपरेशन्स में महारत हासिल है. इनकी ट्रेनिंग में पारा-मिलिट्री ऑपरेशन्स, काउंटर टेररिज्म, और हाई-प्रोफाइल रिज्क ऑपरेशन्स शामिल होते हैं.

7. GIGN - फ्रांस

फ्रांस की GIGN विशेष रूप से आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई करती है. इनकी ट्रेनिंग में बंधक बचाने, आतंकवादियों को पकड़ने और बिना गोली चलाए ऑपरेशन करने की क्षमता पर जोर दिया जाता है.

8. Sayeret Matkal - इजरायल

इजरायल की Sayeret Matkal दुनिया की सबसे खुफिया और खतरनाक स्पेशल फोर्स मानी जाती है. यह सैनिक गुप्त मिशनों, बंधक बचाने और दुश्मन के बीच घुसपैठ करने में माहिर होते हैं.

9. Delta Force - अमेरिका

अमेरिकी Delta Force को दुनिया की सबसे ताकतवर स्पेशल फोर्सेस में गिना जाता है. इनकी ट्रेनिंग में हर प्रकार की स्थिति का सामना करने की मानसिक और शारीरिक क्षमता विकसित की जाती है.

10. Australian SASR - ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया की SASR (Special Air Service Regiment) का मिशन जंगल में अत्यधिक कठिन परिस्थितियों में रहते हुए दुश्मन के खिलाफ कार्रवाई करना होता है.

भारत की सबसे खतरनाक स्पेशल फोर्स - NSG (National Security Guard)

भारत की NSG या "ब्लैक कैट्स" दुनिया की सबसे खतरनाक और सख्त स्पेशल फोर्स मानी जाती है. इस टीम को आतंकवादियों के खिलाफ कड़े ऑपरेशन्स के लिए प्रशिक्षित किया जाता है, और इनमें से कुछ ऑपरेशन्स देश की सुरक्षा के लिए बेहद महत्वपूर्ण होते हैं. NSG की ट्रेनिंग में सैन्य युद्ध, काउंटर-टेररिज्म ऑपरेशन्स, और आतंकवादी ठिकानों में घुसपैठ जैसी चीजें शामिल होती हैं. इन्हें हर परिस्थिति का सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार किया जाता है.

calender
29 March 2025, 06:53 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो