score Card

ट्रंप की टैरिफ पॉलिसी से हिली दुनिया, चीन पर ठोका 145% टैरिफ

अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ वॉर लगातार बढ़ता जा रहा है. अमेरिका ने भले ही 50 देशों पर 90 दिनों के लिए टैरिफ रोक दिया हो, लेकिन चीन को इससे बाहर रखा गया है. चीन से आने वाले सामानों पर अब कुल 145% टैरिफ लगाया गया है. ट्रंप के इस फैसले से दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़ गया है, जिसका असर वैश्विक व्यापार पर भी दिखेगा.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने टैरिफ (आयात शुल्क) के फैसलों से पूरी दुनिया में हलचल मचा दी है. कई देशों की अर्थव्यवस्था पर इसका असर पड़ा और मंदी की आशंका बढ़ गई. इसके बाद ट्रंप ने 50 देशों के साथ बातचीत का हवाला देते हुए 90 दिनों (9 जुलाई 2025 तक) के लिए टैरिफ पर रोक लगा दी है. लेकिन उन्होंने चीन को इस राहत से बाहर रखा.

अमेरिका ने पहले चीन पर 34% टैरिफ लगाया था, जिसे बढ़ाकर 104% किया गया और अब ट्रंप ने इसे और बढ़ाकर 145% कर दिया है. इसका मतलब है कि अब चीन से अमेरिका आने वाले सामानों पर कुल 145% टैक्स लगेगा. इससे चीन की अर्थव्यवस्था को झटका लगेगा, लेकिन अमेरिका को भी महंगाई का असर झेलना पड़ सकता है.

अमेरिकी शेयर बाजारों में गिरावट

इस टैरिफ फैसले का सीधा असर अमेरिकी शेयर बाजार पर दिखा.

S&P 500 में 3.45% की गिरावट

नैस्डैक 4.31% नीचे

डॉव जोन्स 2.54% गिरा

लोगों को डर है कि इन फैसलों से आर्थिक संकट और बढ़ सकता है.

चीनी कंपनियों को बड़ा झटका

चीन दुनिया का बड़ा निर्यातक देश है और अमेरिका उसका एक अहम बाजार है. अब इतने ज्यादा टैरिफ की वजह से चीनी कंपनियों के प्रोडक्ट महंगे हो जाएंगे, जिससे उनकी बिक्री में गिरावट आ सकती है. इससे उनकी आमदनी पर असर पड़ेगा और उत्पादन भी कम हो सकता है.

आगे क्या होगा?

अब सभी की नजर इस बात पर है कि क्या चीन इस फैसले का जवाब देगा? क्या वह भी अमेरिका से आने वाले सामानों पर टैरिफ बढ़ाएगा? या फिर दोनों देश एक बार फिर बातचीत की टेबल पर बैठेंगे?

calender
11 April 2025, 09:09 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag