अमेरिका में स्वास्थ्य कर्मियों की नौकरी पर बड़ा खतरा, राष्ट्रपति ट्रंप ने बनाई यह योजना
स्वास्थ्य एवं मानव सेवा सचिव रॉबर्ट एफ कैनेडी जूनियर ने कहा कि हम सिर्फ नौकरशाही के विस्तार को कम नहीं कर रहे हैं. हम संगठन को इसके मूल मिशन और दीर्घकालिक बीमारी महामारी को उलटने में हमारी नई प्राथमिकताओं के साथ पुनर्संयोजित कर रहे हैं. छंटनी का असर एचएचएस के विभिन्न विभागों पर पड़ेगा, जिसमें यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) में 3500 नौकरियां शामिल हैं.

अमेरिका के राष्ट्रपति स्वास्थ्य विभाग को लेकर बड़ा फैसला ले सकते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप प्रशासन स्वास्थ्य विभाग में लगातार बढ़ती लागत को कम करने के लिए 10 हजार कर्मचारियों की कटौती करेगा. रिपोर्ट के अनुसार, कुल कटौती से विभाग में कर्मचारियों की संख्या 82,000 से घटकर 62,000 रह जाएगी, जिसमें समय से पहले रिटायर और 'इस्तीफे' शामिल हैं. स्वास्थ्य एवं मानव सेवा सचिव रॉबर्ट एफ कैनेडी जूनियर ने कहा कि नई प्राथमिकता दीर्घकालिक बीमारी की महामारी को उलटना है.
28 से घटकर 15 विभाग करने पर विचार
स्वास्थ्य एवं मानव सेवा सचिव रॉबर्ट एफ कैनेडी जूनियर ने कहा कि हम सिर्फ नौकरशाही के विस्तार को कम नहीं कर रहे हैं. हम संगठन को इसके मूल मिशन और दीर्घकालिक बीमारी महामारी को उलटने में हमारी नई प्राथमिकताओं के साथ पुनर्संयोजित कर रहे हैं.
रिपोर्ट के अनुसार, एचएचएस अपने विभागों को 28 से घटाकर 15 करने का इरादा रखता है. नए प्रमुख परिवर्धनों में से एक स्वस्थ अमेरिका के लिए प्रशासन होगा, जिसे अमेरिका की पुरानी स्वास्थ्य समस्याओं से लड़ने के लिए डिजाइन किया गया है. प्रति वर्ष 1.8 बिलियन डॉलर बचाने के लिए क्षेत्रीय कार्यालयों की संख्या 10 से घटाकर 5 कर दी जाएगी.
किन विभागों पर पड़ेगा असर?
रिपोर्ट के अनुसार, छंटनी का असर एचएचएस के विभिन्न विभागों पर पड़ेगा, जिसमें यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) में 3500 नौकरियां शामिल हैं. हालांकि, दवा, मेडिकल हेल्थ और खाद्य सुरक्षा से संबंधित भूमिकाएं बरकरार रहेंगी. पुनर्गठन के बाद स्वस्थ अमेरिका के लिए प्रशासन की स्थापना भी होगी, जो प्राथमिक देखभाल, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, तथा मानसिक स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों के लिए जिम्मेदार होगा.