41 देशों की यात्रा पर लग सकता है प्रतिबंध, ट्रंप की टीम कर रही काम, जानें कौन-कौन से देश हैं इनमें शामिल

डोनाल्ड ट्रंप दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति बनने के बाद लगातार एक्शन मोड में हैं. रिपोर्ट के अनुसार, आने वाले दिनों में ट्रंप प्रशासन 41 देशों की यात्रा पर प्रतिबंध लगा सकता है. रिपोर्ट में बताया गया है कि इन देशों को तीन ग्रुप्स में बांटा सकता है. तीनों श्रेणियों में किन-किन देशों को रखा जाएगा, क्या-क्या प्रतिबंध होंगे. यह अभी तय नहीं है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

ट्रंप प्रशासन दर्जनों देशों के नागरिकों के लिए व्यापक यात्रा प्रतिबंध जारी करने पर विचार कर रहा है. रिपोर्ट के अनुसार, कुल 41 देशों को तीन अलग-अलग ग्रुप्स में बांटा जा सकता है. पहले ग्रुप के 10 देशों में अफ़गानिस्तान, ईरान, सीरिया, क्यूबा और उत्तर कोरिया जैसे देश शामिल हैं, जिनके वीजा पर पूरी तरह से रोक लगा दी जाएगी.

60 दिन के अंदर खामियों को करना होगा दूर

दूसरे ग्रुप में, इरीट्रिया, हैती, लाओस, म्यांमार और दक्षिण सूडान सहित पांच देशों को आंशिक निलंबन का सामना करना पड़ेगा, जिसका असर पर्यटक और छात्र वीजा के साथ-साथ कुछ अपवादों के साथ अन्य आप्रवासी वीजा पर भी पड़ेगा. तीसरे समूह में पाकिस्तान, भूटान और म्यांमार सहित कुल 26 देशों को अमेरिकी वीजा जारी करने पर आंशिक रूप से रोक लगाने पर विचार किया जाएगा, यदि उनकी सरकारें "60 दिनों के भीतर कमियों को दूर करने के लिए प्रयास नहीं करती हैं".

लिस्ट में हो सकता है बदलाव

नाम न बताने की शर्त पर एक अमेरिकी अधिकारी ने चेतावनी दी कि सूची में बदलाव हो सकता है और इसे अभी अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो सहित प्रशासन द्वारा अनुमोदित किया जाना बाकी है. यह कदम राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पहले कार्यकाल में सात मुस्लिम बहुल देशों के यात्रियों पर प्रतिबंध लगाने की नीति की याद दिलाता है. यह नीति 2018 में सुप्रीम कोर्ट द्वारा बरकरार रखे जाने से पहले कई पुनरावृत्तियों से गुजरी थी.

ट्रंप ने 20 जनवरी को दिया था आदेश

ट्रंप ने 20 जनवरी को एक कार्यकारी आदेश जारी किया, जिसमें राष्ट्रीय सुरक्षा खतरों का पता लगाने के लिए अमेरिका में प्रवेश चाहने वाले किसी भी विदेशी की गहन सुरक्षा जांच की आवश्यकता बताई गई. उस आदेश में कई कैबिनेट सदस्यों को 21 मार्च तक उन देशों की सूची प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया था, जिनसे यात्रा आंशिक रूप से या पूरी तरह से निलंबित कर दी जानी चाहिए, क्योंकि उनकी "जांच और स्क्रीनिंग संबंधी जानकारी बहुत अपर्याप्त है."

ट्रंप ने अक्टूबर 2023 के भाषण में अपनी योजना का पूर्वावलोकन किया, जिसमें गाजा पट्टी, लीबिया, सोमालिया, सीरिया, यमन और "ऐसे किसी भी स्थान से लोगों को प्रतिबंधित करने का वचन दिया, जो हमारी सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करता हो."

calender
15 March 2025, 09:08 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो