White House: व्हाइट हाउस की सुरक्षा में हुई चूक, गेट से टकराई कार, मामले की जांच में जुटी एजेंसी

White House: 8 जनवरी को एक वाहन व्हाइट हाउस परिसर के एक गेट से टकरा गया. रिपोर्ट के अनुसार, घटना के कारण और तरीके की जांच की जा रही है.

calender

White House: सोमवार (8 जनवरी) को व्हाइट हाउस में सुरक्षा उल्लंघन हुआ जब एक ड्राइवर ने अपने वाहन को राष्ट्रपति निवास के बाहरी गेट में घुसा दिया. सीक्रेट सर्विस ने घटना की पुष्टि की, जो स्थानीय समयानुसार शाम 6 बजे के आसपास हुई, और आगे की जांच के लिए ड्राइवर को हिरासत में ले लिया. 

एंथनी गुग्लिल्मी ने दी जानकारी 

यूएस सीक्रेट सर्विस के संचार प्रमुख एंथनी गुग्लिल्मी ने एक बयान जारी कर कहा, 'शाम 6 बजे से कुछ समय पहले, एक वाहन व्हाइट हाउस परिसर के बाहरी गेट से टकरा गया. हम टक्कर के कारण और तरीके की जांच कर रहे हैं.'

घटना के वक्त कहां थे राष्ट्रपति  

सीक्रेट सर्विस संचार प्रमुख एंथनी गुग्लिल्मी के अनुसार, वाहन के चालक को हिरासत में ले लिया गया। उन्होंने बताया कि यह घटना व्हाइट हाउस में सोमवार रात करीब छह बजे (स्थानीय समयानुसार) घटी. घटना के वक्त अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन व्हाइट हाउस में नहीं थे. न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, दुर्घटना के कारण 15वीं स्ट्रीट और पेंसिल्वेनिया एवेन्यू पर यातायात में देरी हुई. 

आपको बता दें कि पिछले महीने भी डेलावेयर के एक शख्स ने नशे में गाड़ी चलाते हुए जो बिडेन के काफिले में टक्कर मार दी थी. हालांकि, घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. साथ ही इस साल अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव भी होने वाले हैं. इसके पहले  2020 में डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों ने बड़ी संख्या में व्हाइट हाउस स्थित कैपिटल हिल में हिंसक घटनाओं को अंजाम दिया था. First Updated : Tuesday, 09 January 2024

Topics :