World Population 2025: दुनिया की जनसंख्या में चौंकाने वाली वृद्धिसाल 2025 की शुरुआत से पहले ही एक रिपोर्ट ने चौंकाने वाले आंकड़े पेश किए हैं. अमेरिकी जनगणना ब्यूरो की रिपोर्ट के अनुसार, नए साल के पहले दिन दुनिया की आबादी करीब 8.09 अरब तक पहुंच जाएगी. अनुमान है कि प्रति सेकंड 4.2 जन्म और 2.0 मौतें होंगी। यह आंकड़े बताते हैं कि 2024 की तुलना में 2025 में जनसंख्या वृद्धि दर थोड़ी धीमी हो सकती है.
जनसंख्या वृद्धि रिपोर्ट
आपको बता दें कि पिछले सालों के मुकाबले जनसंख्या वृद्धि रिपोर्ट के अनुसार, 2024 में दुनिया की आबादी में 7.1 करोड़ लोगों का इजाफा हुआ, जो 2023 में दर्ज 7.5 करोड़ की वृद्धि से कम है. वहीं, अमेरिका में 2024 में करीब 26 लाख लोगों की जनसंख्या बढ़ी. जनवरी 2025 के दौरान अमेरिका में हर 9 सेकंड में एक व्यक्ति का जन्म और हर 9.4 सेकंड में एक व्यक्ति की मृत्यु का अनुमान है. अंतरराष्ट्रीय प्रवासियों के कारण हर 23.2 सेकंड में अमेरिका की जनसंख्या में एक व्यक्ति जुड़ने की संभावना है. कुल मिलाकर, हर 21.2 सेकंड में अमेरिका की जनसंख्या में वृद्धि होगी.
वहीं आपको बता दें कि भारत में जनसंख्या की स्थितिभारत इस वक्त जनसंख्या के मामले में चीन को पीछे छोड़कर पहले स्थान पर आ चुका है. विशेषज्ञों के मुताबिक, उच्च जन्म दर भारत की इस स्थिति का मुख्य कारण है. 2025 में भारत की जनसंख्या वृद्धि दर 0.9% रहने की संभावना है, जिससे भारत की कुल जनसंख्या 146 करोड़ तक पहुंच सकती है.
बता दें कि अप्रैल 2023 में UNDESA की रिपोर्ट में भी अनुमान लगाया गया था कि भारत की आबादी चीन से अधिक हो जाएगी. इसके अलावा बता दें कि UNDESA के अनुसार, भारत में 2035 तक कामकाजी जनसंख्या में वृद्धि होने की संभावना है, जिससे देश की उत्पादकता में इजाफा होगा. First Updated : Tuesday, 31 December 2024