चारों ओर तबाही का मंजर और होगा विनाश... इस भविष्यवाणी ने चीन की बढ़ाई टेंशन!
चीन के भू-वैज्ञानिकों ने भविष्यवाणी की है कि चीन में कभी भी 8 तीव्रता का भूकंप आ सकता है, जिससे कई इलाकों में तबाही हो सकती है. ये भविष्यवाणी 150 सालों के भूकंपीय आंकड़ों पर आधारित है और सिचुआन, युन्नान तथा हिमालयी क्षेत्रों में भूकंप के झटकों की संभावना जताई गई है.

चीन के भू-वैज्ञानिकों ने एक चौंकाने वाली भविष्यवाणी की है. जिसमें कहा जा रहा है कि चीन में किसी भी समय 8 तीव्रता का भूकंप आ सकता है. अगर ये भविष्यवाणी सच साबित होती है, तो ये चीन के कई इलाकों को पूरी तरह से तबाह कर सकता है. ये भविष्यवाणी हाल ही में साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट में प्रकाशित एक रिपोर्ट में सामने आई है, जिसे बीजिंग भूकंप एजेंसी के वरिष्ठ इंजीनियर झू होंगिन और उनकी टीम ने तैयार किया है.
रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 150 सालों में इस क्षेत्र में 12 शक्तिशाली भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं, जिनमें से 5 चीन के पास ही आए थे. अब, रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि छठे चक्र के रूप में एक और शक्तिशाली भूकंप के झटके चीन में महसूस हो सकते हैं. इसके अलावा, इस भूकंप के आने का प्रमुख कारण इलाके की टेक्टोनिक प्लेटों के बीच बढ़ती घर्षण गति बताया जा रहा है.
150 साल की भूकंपीय गतिविधि का इतिहास
बीजिंग भूकंप एजेंसी के वरिष्ठ इंजीनियर झू होंगिन की टीम ने अपनी रिपोर्ट में ये बताया कि पामीर-बाइकाल भूकंपीय बेल्ट में पिछले 150 सालों में 12 बड़े भूकंप आ चुके हैं. इनमें से 5 भूकंप के झटके चीन के आस-पास महसूस किए गए थे. अब इस रिपोर्ट में भविष्यवाणी की गई है कि इस बेल्ट के छठे चक्र के कारण चीन के कुछ हिस्सों में भी भूकंप के झटके महसूस किए जा सकते हैं.
कहां आ सकता है भूकंप?
रिपोर्ट के अनुसार, चीन के सिचुआन, युन्नान और हिमालयी क्षेत्र में भूकंप आने की संभावना है, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 8 तक हो सकती है. भू-वैज्ञानिकों के अनुसार, इन क्षेत्रों में टेक्टोनिक प्लेटों के बीच घर्षण बढ़ने के कारण भूकंप आने का खतरा हो सकता है.
म्यांमार में भूकंप से बढ़ी चीन की चिंता
म्यांमार में हाल ही में आए 7.6 तीव्रता के भूकंप ने चीन की सरकार की चिंता बढ़ा दी है. रिपोर्ट के मुताबिक, इस भूकंप में अब तक 3000 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं और सैकड़ों लोग मलबे में दबे हुए हैं. हालांकि, म्यांमार की सरकार ने मीडिया रिपोर्टिंग पर पाबंदी लगा दी है ताकि आंकड़े छुपाए जा सके. म्यांमार में आए इस भूकंप के बाद, चीन में भी भूकंप आने की आशंका और बढ़ गई है.
क्या कह रहे हैं चीन के वैज्ञानिक?
चीन के सरकारी वैज्ञानिकों का कहना है कि इस समय भूकंप के संकेत नहीं मिल रहे हैं, लेकिन जिन वैज्ञानिकों ने ये रिपोर्ट तैयार की है, उन्होंने चेतावनी दी है कि इसी साल चीन में एक शक्तिशाली भूकंप का झटका महसूस हो सकता है. अगर ऐसा हुआ, तो चीन की कई हजार इमारतें बर्बाद हो सकती हैं.