ये हैं दुनिया के सबसे बड़े यूट्यूबर, 119 करोड़ रुपये खर्च कर बनवाया मिनी शहर
YouTuber MrBeast: दुनिया के सबसे बड़े यूट्यूबर मिस्टर बीस्ट नया रियलिटी शो लेकर आ रहे हैं, जो 19 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है. इसके लिए उन्होंने 119 करोड़ खर्च करके एक मिनी शहर ही बनवा डाला है. इसकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिसे देखकर लोग दंग रह गए हैं.
YouTuber MrBeast: अमेरिका के कंसास राज्य के रहने वाले जिमी स्टीफन डोनाल्डसन, जिन्हें मिस्टर बीस्ट के नाम से जाना जाता है, दुनिया के सबसे बड़े यूट्यूबर हैं. हाल ही में उन्होंने अपने नए रियलिटी शो ‘बीस्ट गेम्स’ की घोषणा की, जो 19 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है. इस शो के लिए उन्होंने टोरंटो में एक भव्य सेट तैयार कराया है, जो एक मिनी शहर जैसा दिखता है. इस सेट को बनाने में करीब 14 मिलियन डॉलर (लगभग 119 करोड़ रुपये) खर्च हुए हैं. इस शो में प्रतियोगी आपस में प्रतिस्पर्धा करते हुए नजर आएंगे. मिस्टर बीस्ट ने सोशल मीडिया पर शो के सेट की तस्वीरें भी शेयर की हैं, जिन्हें देखकर लोग हैरान हैं.
'बीस्ट गेम्स' शो पर यूजर के कमेंट का जवाब
एक यूजर ने शो के बारे में कमेंट किया, "सिर्फ 25 मिनट के वीडियो के लिए इतने पैसे खर्च करना ठीक नहीं है." इस पर मिस्टर बीस्ट ने जवाब दिया, "यह सिर्फ 25 मिनट का वीडियो नहीं है, बल्कि यह पूरे 10 एपिसोड का शो है, जिसे आप अगले हफ्ते से अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं."
शो बनाने में कितना खर्च हुआ?
मिस्टर बीस्ट ने एक इंटरव्यू में बताया कि इस शो को बनाने में उन्हें 100 मिलियन डॉलर (लगभग 850 करोड़ रुपये) खर्च हुए हैं. इतना ही नहीं, इस शो ने पहले ही 40 से अधिक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी तोड़े हैं.
दुनिया का सबसे बड़ा यूट्यूबर
मिस्टर बीस्ट के यूट्यूब चैनल पर अब तक 335 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं, जिससे वे दुनिया के सबसे बड़े यूट्यूबर बन गए हैं. उन्हें गिवअवे वीडियो बनाने के लिए जाना जाता है, जिसमें वे लोगों को शानदार पुरस्कार देते हैं.
मिस्टर बीस्ट का यूट्यूब सफर
जिमी का जन्म 7 मई 1998 को कंसास के विचिटा में हुआ था. उन्होंने अपने यूट्यूब सफर की शुरुआत ‘वर्स्ट इंट्रोज ऑन यूट्यूब’ नामक वीडियो से की, जिसने उन्हें पॉपुलर बना दिया. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. 19 फरवरी 2012 को उन्होंने अपना पहला यूट्यूब चैनल बनाया. 2016 में उन्होंने फुल टाइम यूट्यूबर बनने के लिए कॉलेज छोड़ दिया. इसके बाद 2014 में उन्होंने ट्विटर जॉइन किया, जहां उनके 31.3 मिलियन फॉलोवर्स हैं. वहीं, इंस्टाग्राम पर उनके 63.1 मिलियन फॉलोवर्स हैं.