भारत में तेजी से फैल रहा HMPV, अहमदाबाद में मिला तीसरा केस, जानें इसके लक्षण

ह्यूमन मेटान्यूमो वायरस का तीसरा केस गुजरात के अहमदाबाद में देखने को मिला है. इसके बाद स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक डॉ. वंदना बग्गा ने बीती रविवार को मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारियों और IDSP के राज्य कार्यक्रम अधिकारी के साथ दिल्ली में श्वसन संबंधी बीमारियों से निपटने की तैयारियों को लेकर एक बैठक बुलाई। इस दौरान कई निर्देश दिये गये.

Lalit Sharma
Edited By: Lalit Sharma

HMPV Cases in India: देश में ह्यूमन मेटान्यूमो वायरस के मामले देखने को मिल रहे हैं. इनमें 3 महीने और 8 महीने की उम्र के दो शिशु शामिल हैं. गुजरात के अहमदाबाद में इस तरह का तीसरा मामला सामने आया है. केंद्र ने एक आधिकारिक बयान में कहा है कि देश में श्वसन संबंधी बीमारियों की निगरानी के लिए ICMR के चल रहे प्रयासों के बाद इस वायरस की पहचान की गई है.

चीन में अधिकारियों ने HMPV को एक सामान्य "सर्दियों की घटना" वाला वायरस बताया है. ICMR ने कहा कि देश में इस वायरस के मिले दो मामलों के बाद इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारी या गंभीर तीव्र श्वसन बीमारी के मामलों में कोई उल्लेखनीय वृद्धि नहीं हुई है.

दिल्ली से जारी बयान

HMPV के मामले मिलने के बाद दिल्ली के अधिकारियों ने एक सलाह जारी की है। स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक डॉ. वंदना बग्गा ने बीती रविवार को मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारियों और IDSP के राज्य कार्यक्रम अधिकारी के साथ दिल्ली में श्वसन संबंधी बीमारियों से निपटने की तैयारियों को लेकर एक बैठक बुलाई. बैठक में दिल्ली के अस्पतालों को निर्देश दिया गया है कि वे इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारी और गंभीर तीव्र श्वसन संक्रमण के मामलों की रिपोर्ट IHIP पोर्टल के माध्यम से करें.

HMPV के संदिग्ध मामलों के लिए सख्त आइसोलेशन प्रोटोकॉल और सार्वभौमिक सावधानियों का उपयोग अनिवार्य कर दिया गया है. अस्पतालों को सटीक निगरानी सुनिश्चित करने के लिए इन्फ्लूएंजा मामलों का उचित दस्तावेज़ीकरण बनाए रखना आवश्यक है. उन्हें ऑक्सीजन के साथ-साथ हल्के मामलों के इलाज के लिए पैरासिटामोल, ब्रोन्कोडायलेटर्स और कफ सिरप की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये हैं. 

क्या है एचएमपीवी वायरस के लक्षण?

एचएमपीवी एक प्रकार का वायरल श्वसन संक्रमण है, जो वैश्विक परिदृश्य में व्याप्त है. इस वायरस से भारत भी प्रभावित है. भारत में इस संक्रमण में कोई असामान्य वृद्धि नहीं देखने को मिली है. HMPV के सामान्य लक्षणों में बुखार, खांसी, नाक बंद होना और थकान शामिल है.

कैसे फैलता है एचएमपीवी?

एचएमपीवी संक्रमित व्यक्ति के खांसने, छींकने या सांस लेने के माध्यम से निकलने वाली हवा की बूंदों के माध्यम से फैलता है. इस संक्रमण को रोकने का सबसे अच्छा तरीका है कि संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क से बचना. नियमित रूप से हाथ साफ किया जाये, ताकि कीटाणुओं को शरीर में प्रवेश करने से रोका जाये. 

calender
06 January 2025, 05:30 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो