Israel Palestine War: हमास-इजरायल जंग के बीच तेल अवीव में फंस भारतीयों की वापसी के लिए ऑपरेशन अजय के लिए तीसरी फ्लाइट भारत केपहुंच गई है. इजरायल में भारतीय दूतावास ने इस बात की जानकारी सोशल साइट एक्स के माध्यम से दी है. जिसमें भारतीय नागरिक तिरंगा लिए नजर आ रहे हैं.
इजरायल से रवाना होकर भारत पहुंचने वाली तीसरी फ्लाइट में 197 भारतीय मौजूद थे, बता दें कि भारतीय नागरिकों को घर वापसी के लिए भारत सरकार ने ऑपरेशन अजय 12 अक्टूबर को चलाया था. इस ऑपरेशन के माध्यम से पहली फ्लाइट में 212 भारतीयों को स्वदेश लाया गया था. वहीं, दूसरी बार तेल अवीव से 235 भारतीय को भारत लाया गया था. इस ऑपरेशन के जरिए अभी उन्हीं भारतीयों को वापस लाया जा रहा है, जिन्हें इजरायल से निकलना है.
इजरायल में सबसे ज्यादा स्टूडेंट, आईटी सेक्टर से जुड़े लोग और हीरे व्यापारी शामिल हैं. अब भारत सरकार अपने खर्चे पर इन्हें वापस ला रही है. वहीं, भारत में लौटे नागरिक सरकार की जमकर तारीफ कर रही है. न्यूज एजेंसी एनएनआई से बात करते हुए एक यात्री ने कहा कि, इजरायल से मैंने सिर्फ यूरोप को ही अपने नागरिक को निकालते हुए देखा था, इसके बाद भारत सरकार ने इस अहम कदम को आगे बढ़ाया. इसलिए हम सरकार का दिल से शुक्रिअदा करते हैं. अभी तक ऑपरेशन अजय के जरिए 644 लोगों को भारत लाया जा सका है.
केंद्रीय मंत्री ने किया स्वागत
इज़राइल से 197 भारतीय नागरिकों को लेकर तीसरी उड़ान दिल्ली पहुंचने के बाद केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने उनका स्वागत किया है. साथ ही इजरायल से भारत पहुंचने वाली प्रीति शर्मा ने कहा, इज़रायल में भारतीय मूल के कई लोग हैं और मैं धन्यवाद करती हूं कि भारत सरकार ने इस ऑपरेशन के तहत वहां पर फंसे लोगों को निकाला है.