फर्जी विजा से घुसने वालों की अब खैर नहीं! कनाडा में विदेशी छात्रों पर सख्ती, मांगी गई डिटेल्स

Canada news: कनाडा में प्रवासी छात्रों से उनके दस्तावेज, पढ़ाई के स्थान, उपस्थिति और कार्यस्थलों की जानकारी मांगी जा रही है. यहां तक कि गड़बड़ी पाए जाने के बाद वीजा हासिल करने वाले छात्रों को देश से डिपोर्ट किया जाएगा. बता दें कि IRCC की ओर से ईमेल के जरिए दस्तावेज जमा कराने के निर्देश दिए गए हैं.

calender

Canada news: कनाडा में स्टडी वीजा लेकर गए विदेशी छात्रों के लिए मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं. कनाडा का इमीग्रेशन विभाग अब पूरी तरह से एक्शन मोड में है. हाल ही में प्रवासी छात्रों से उनके दस्तावेज, पढ़ाई के स्थान, उपस्थिति और कार्यस्थलों की जानकारी मांगी जा रही है. विभागीय जांच के बाद गड़बड़ी से वीजा हासिल करने वाले छात्रों को देश से डिपोर्ट किया जाएगा. हालांकि यह कार्रवाई सिर्फ अनियमित तरीके से पहुंचे छात्रों पर होगी, लेकिन इसका डर सभी छात्रों में साफ देखा जा रहा है. 

IRCC की ईमेल से मची हलचल

कनाडा में पढ़ाई कर रहे अंतरराष्ट्रीय छात्रों को IRCC की ओर से ईमेल के जरिए दस्तावेज जमा कराने के निर्देश दिए गए हैं. इनमें छात्रों से उनके वीजा दस्तावेज, पढ़ाई के रिकॉर्ड और कामकाज से जुड़ी जानकारी मांगी गई है. इस आदेश ने विशेष रूप से पंजाबी छात्रों में हड़कंप मचा दिया है. हालांकि विभाग ने अभी तक इस पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है. विभागीय सूत्र इसे एक रूटीन जांच का हिस्सा मानते हैं. 

"गलत तरीके से पहुंचे छात्रों पर होगी कार्रवाई"

IRCC के अधिकारियों के अनुसार, विभाग को किसी भी दस्तावेज की जांच का पूरा अधिकार है. कोविड-19 के दौरान छात्रों की फाइलों की जांच ठीक से नहीं हो पाई, जिसके कारण कुछ अवैध प्रवासी छात्र कनाडा पहुंचने में सफल हो गए. अब इन्हीं मामलों की दोबारा जांच की जा रही है. अधिकारियों का कहना है कि जिन छात्रों ने सही प्रक्रिया से वीजा लिया है, उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है. 

जो छात्र फर्जी दस्तावेजों के सहारे कनाडा पहुंचे हैं, उनके मन में डर का माहौल है. वहीं, सही तरीके से पहुंचे छात्रों को मंगाए गए दस्तावेज जल्द विभाग को भेजने की सलाह दी गई है. इसके अलावा, छात्रों को एजेंटों के झांसे में ना आने की चेतावनी भी दी गई है. 

विभागीय उच्च अधिकारियों का मानना है कि जिन छात्रों ने अपनी योग्यता की खामियों को छिपाने के लिए एजेंटों का सहारा लिया है, उनकी लिस्ट तैयार की जा रही है. रोजाना सैकड़ों अवैध प्रवासियों की जानकारी विभाग तक पहुंच रही है. आने वाले महीनों में ऐसे छात्रों को डिपोर्ट किए जाने की संभावना जताई जा रही है. 

सरल प्रक्रिया के बावजूद एजेंटों का सहारा

अधिकारियों का कहना है कि वीजा प्रक्रिया को पिछले कई सालों में सरल बनाया गया है, जिससे आम व्यक्ति आसानी से आवेदन कर सकता है. इसके बावजूद कुछ छात्रों ने योग्यता की कमी के कारण एजेंटों की मदद ली. ऐसे मामलों पर विभाग की नजर है और अवैध रूप से पहुंचे छात्रों पर कार्रवाई तय मानी जा रही है. 
  First Updated : Monday, 16 December 2024