जिंदगी और खूबसूरत हो गई..., टाइगर वुड्स ने वनेसा ट्रंप संग अपने रिश्ते पर लगाई मुहर, इंस्टाग्राम पर शेयर की रोमांटिक तस्वीर
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बहू रहीं वैनेसा ट्रंप एक बार फिर अपनी लव स्टोरी को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं. काफी दिनों से उनका नाम अमेरिका के जाने-माने गोल्फ प्लेयर टाइगर वुड्स के साथ जोड़ा जा रहा था. लेकिन अब खुद वुड्स ने इस रिश्ते पर मुहर लगा दी है. दोनों ने अपने प्यार को कबूलते हुए इंस्टाग्राम पर एक रोमांटिक पोस्ट भी शेयर की है.

गोल्फ दिग्गज टाइगर वुड्स ने आखिरकार अपने रोमांस की खबरों पर विराम लगाते हुए वनेसा ट्रंप के साथ अपने रिश्ते को आधिकारिक रूप से स्वीकार कर लिया है.अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर की पूर्व पत्नी वनेसा ट्रंप के साथ अपने प्यार को कबूलते हुए वुड्स ने इंस्टाग्राम पर एक रोमांटिक पोस्ट शेयर की है.
इंस्टाग्राम पर किया रिश्ता ऑफिशियल
टाइगर वुड्स ने सोमवार, 24 मार्च को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर दो तस्वीरें साझा कीं, जिसमें वह वनेसा ट्रंप के साथ नजर आ रहे हैं.उन्होंने कैप्शन में लिखा, "प्यार हवा में है और तुम्हारे साथ जिंदगी और भी खूबसूरत हो गई है!" इस पोस्ट के साथ उन्होंने अपने रिश्ते की पुष्टि करते हुए अपने फैंस से प्राइवेसी बनाए रखने की अपील भी की.
थैंक्सगिविंग से पहले शुरू हुई थी लव स्टोरी
खबरों के मुताबिक, टाइगर वुड्स और वनेसा ट्रंप पिछले साल नवंबर में थैंक्सगिविंग से पहले एक-दूसरे को डेट करने लगे थे.डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, वनेसा अक्सर वुड्स के फ्लोरिडा स्थित घर पर जाती थीं और कई बार रातभर वहीं रुकती थीं.हालांकि, शुरुआत में दोनों ने अपने रिश्ते को पब्लिक में लाने से परहेज किया था.
रिश्ते को लेकर पहले हिचकिचा रहे थे वुड्स?
कई रिपोर्ट्स के अनुसार, शुरुआत में टाइगर वुड्स वनेसा को डेट करने को लेकर असमंजस में थे, क्योंकि उनकी डोनाल्ड ट्रंप से अच्छी दोस्ती रही है.पेज सिक्स की एक रिपोर्ट में दावा किया गया कि वुड्स इस रिश्ते को लेकर अनिश्चित थे कि यह उनकी और ट्रंप के बीच की दोस्ती को कैसे प्रभावित करेगा. पहले तो उन्होंने वनेसा को ‘फ्रेंड-जोन’ कर दिया था और दोनों केवल दोस्त बने रहे, लेकिन धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गई.
डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने भी दिया रिएक्शन
वनेसा ट्रंप के एक्स-हसबैंड डोनाल्ड ट्रंप जूनियर इस रिश्ते को लेकर सहज हैं.एक सूत्र के मुताबिक, डोनाल्ड ट्रंप जूनियर को उनके रिस्ते से कोई प्रॉबलम नहीं है. वह इसे लेकर बिल्कुल कूल हैं. बता दें कि वनेसा और ट्रंप जूनियर 2018 में तलाक ले चुके हैं.वहीं, टाइगर वुड्स की पहली शादी एलिन नोर्डग्रेन से हुई थी, जिनसे वह 2010 में अलग हो गए थे. इसके बाद उनका नाम ओलंपिक स्कीयर लिंडसे वॉन और एरिका हरमन के साथ भी जुड़ा, लेकिन वह रिश्ते ज्यादा लंबे नहीं चले.
लाइमलाइट से दूर रखना चाहते हैं रिश्ता
सूत्रों का कहना है कि टाइगर वुड्स और वनेसा ट्रंप अभी अपने रिश्ते को ज्यादा लाइमलाइट में नहीं लाना चाहते हैं.दोनों ने इसे प्राइवेट रखने का फैसला किया है और वे सार्वजनिक रूप से ज्यादा साथ नहीं दिख रहे हैं.हालांकि, अब जब टाइगर वुड्स ने खुद इस रिश्ते पर मोहर लगा दी है, तो फैंस इस जोड़ी को लेकर काफी उत्साहित हैं.