Titan Submarine: टाइटैनिक का मलबा दिखाने गई पनडुब्बी का वीडियो से पता चला कैसे हुआ धमाका?

Titan Submarine: अटलांटिक महासागर में जहां 111 साल पहले टाईटैनिक जहाज़ डूबा था, ठीक उसी जगह पर Titan Submarine के डूबने पर लोग कई तरह के अंदा़ज़े लगाए जा रहे हैं .

Titan Submarine: अटलांटिक महासागर में जहां 111 साल पहले टाईटैनिक जहाज़ डूबा था, ठीक उसी जगह पर Titan Submarine के डूबने पर लोग कई तरह के अंदा़ज़े लगाए जा रहे हैं .

इन सबके बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, यह वीडियो इस पंडुब्बी हादसे का एक सांकेतिक वीडियो है, जिसमें यह दिखाने कि कोशिश की जा रही है कि आखिर 12 हज़ार फीट नीचे इस पंडुब्बी के साथ क्या हुआ होगा .जिस हादसे में 5 अरबपतियों कि दर्दनाक मौत हो गयी .

इस वीडियो में पूरे हादसे को एनिमेशन के द्नारा दिकाया गया है, ऐसा माना जा रहा है कि जब यह पंडूब्बी टाईटैनिक जहाज़ मलवे से 1600 मीटर दूर थी , तभी इसमें एक भयंकर विस्फोट हुआ .

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो