Pakistan Toshakhana Case: पाकिस्तान में तोशाखाना मामले में इस्लामाबाद उच्च न्यायालय ने सोमवार को बड़ा फैसला सुनाया है. हाइकोर्ट ने इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा पत्नी को 14 साल की सजा को रद्द कर दिया है. हाईकोर्ट के जज के मुताबिक अब मामले की अलगी सुनवाई ईट की छुट्टियों के बाद की जाएगी. पाकिस्तान में में आम चुनाव से कुछ दिन पहले ही 31 जनवरी को इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने इस मामले में दोनों को सजा सुनाई थी.
पाकिस्तान के इस्लामाबाद हाईकोर्ट के मुख्य नायाधीश आमेर फारुक ने कहा कि सजा के खिलाफ अपील की सुनवाई ईद की छुट्टियों के बाद कन्फर्म की जाएगी. तोशाखाना भ्रष्टाचार मामले में 71 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर से राजनेता बने इमरान खान पर आरोप है कि उन्होंने पाकिस्तान रहते महंगे उपहारों को अपने पास रखा.
खबर अपडेट की जा रही है... First Updated : Monday, 01 April 2024