ये कैसा इस्लाम? पुलिस की गिरफ्त से टूरिस्ट को निकालकर लोगों ने जिंदा जलाया, मस्जिद से किया गया ऐलान

Pakistan News: पाकिस्तान में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. एक टूरिस्ट पर ईशनिंदा का आरोप लगाकर लोगों के हुजूम ने जिंदा जला दिया. बताया जा रहा है कि आरोपी शख्स पुलिस की हिरासत में था लेकिन भीड़ ने थाने पर हमला कर उसे बाहर निकाल लिया. इस घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया यह भी जा रहा है कि मस्जिद से ऐलान कर लोगों को इकट्ठा किया गया था.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Pakistan News: कुछ लोगों के लिए धर्म सिर पर चढ़कर बोलता है और धर्म के नाम पर कुछ भी कर बैठते हैं. पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से कई बार ऐसी खबरें सामने आती रहते हैं जिसमें धर्म के नाम पर लोगों को जिंदा जलाने की खबरें सामने आती हैं. हाल ही में एक ऐसी ही दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा राज्य के स्वात जिले में गुस्साई भीड़ ने एक पर्यटक को कुरान की तौहीन करने के आरोप में जबरन पुलिस हिरासत से निकालने और प्रताड़ित करने के बाद उसका कत्ल कर दिया. 

यह घटना स्वात से दो घंटे की दूरी पर स्थित मदीन शहर में गुरुवार रात को हुई और अभी भी यह साफ नहीं है कि मारे गए व्यक्ति पर ईशनिंदा का आरोप क्यों लगाया गया. स्वात जिला पुलिस अधिकारी डॉ. ज़ाहिदुल्लाह ने बीबीसी उर्दू के पत्रकार को बताया कि मदीन में स्थानीय लोगों ने एक पर्यटक पर कुरान का अपमान करने का आरोप लगाया और जब स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची तो बाजार में लोगों ने पर्यटक को घेर लिया था. हालांकि पुलिसकर्मी उस शख्स को लोगों के हुजूम से बाहर निकालने में कामयाब हो गए और पुलिस स्टेशन ले गए. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, 'पुलिस के पीछे-पीछे गुस्साई भीड़ भी थाने पहुंच गई, लेकिन पुलिस ने शख्स की जान बचाने के लिए थाने का गेट बंद कर दिया.'

मस्जिद से किया गया ऐलान

हालांकि इस सब में सबसे ज्यादा शर्म की बात यह है कि इस शख्स को लेकर मस्जिद में ऐलान किया गया ताकि लोग इकट्ठा हो जाएं. मस्जिद से ऐलान के बाद वहां बड़ी तादाद में लोग जमा हो गए और पुलिस पर दबाव बनाने लगे कि आरोपी को उनके हवाले किया जाए. पुलिस अफसरों का कहना है कि भीड़ में शामिल लोगों ने पहले थाने पर पथराव किया और फिर दीवारें फांदकर अंदर घुस गए और थाने की इमारत और वाहनों को नुकसान पहुंचाने लगे. इस दौरान पुलिसकर्मियों को भी मामूली चोटें आईं.

थाने पर किया गया हमला

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में भीड़ को पुलिस स्टेशन पर धावा बोलते और जायदाद को नुकसान पहुंचाते हुए देखा जा सकता है. इसी दौरान गुस्साई भीड़ आरोपी शख्स को पुलिस की गिरफ्त से निकालने में कामयाब हो जाती है. सोशल मीडिया पर वायरल एक और वीडियो में देखा जा सकता है कि बहुत सारे लोग एक जलते हुए शव के आसपास इकट्ठा हैं धार्मिक नारे लगाते देखा जा सकता है.

कुछ पुरानी घटनाएं

पाकिस्तान में यह पहली बार नहीं हुआ. इससे पहले भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं. पिछले पाकिस्तानी पंजाब के सरगोधा इलाके में कुरान का अपमान करने का आरोप लगने के बाद गुस्साई भीड़ ने न सिर्फ एक घर और फैक्ट्री में आग लगा दी, बल्कि पुलिस की मौजूदगी में एक शख्स को बुरी तरह प्रताड़ित भी किया.

इससे पहले 2023 में फरवरी के पहले महीने में पंजाब में ननकाना साहिब के वारबर्टन इलाके में गुस्साई भीड़ ने ईशनिंदा के आरोप का सामना कर रहे एक शख्स को पुलिस हिरासत से छुड़ाकर मार डाला था.

कुछ महीने बाद, अगस्त महीने में, जारनवाला में ईशनिंदा के आरोप के बाद ईसाई समुदायों पर हमले की घटनाएं हुईं, जिसमें गुस्साई भीड़ ने 19 चर्चों और ईसाई पूजा स्थलों के साथ-साथ 86 घरों में आग लगा दी और तोड़फोड़ की.

Topics

calender
21 June 2024, 08:20 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो