ट्रंप की नई नीती: भारत-अमेरिका व्यापार पर मंडराते संकट के बादल?

इस बीच, नीति आयोग के सीईओ बीवीआर सुब्रह्मण्यम ने शुक्रवार को कहा कि भारत को अपने भले के लिए टैरिफ में कटौती करनी चाहिए. अखिल भारतीय प्रबंधन संघ (एआईएमए) के 69वें स्थापना दिवस को संबोधित करते हुए सुब्रह्मण्यम ने आगे कहा कि अगर भारत को विकसित देश बनना है तो दुनिया के लिए खुला रहना उसकी शीर्ष पांच प्राथमिकताओं में से एक होना चाहिए.

Lalit Sharma
Edited By: Lalit Sharma

वाशिंगटन: पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एख बार फिर इस बात पर जोर दिया कि अमेरिका जल्दी ही भारत और अन्य देशों प र पारस्परिक टैरिफ लगाएगा. ट्रंप ने स्पष्ट किया कि यदि कई देश अमेरिका उत्पादों पर शुल्क लगाता है तो अमेरिका भी उसी उसी तरह टैरिफ लगाएगा ट्रंप ने कहा, "यदि वे हमसे शुल्क लेते हैं, तो हम भी उनसे शुल्क लेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका अब निष्पक्ष व्यापार नीति अपनाएगा और जिन देशों की नीतियां अमेरिकी सामानों पर अतिरिक्त कर लगाने की हैं, उन्हें उसी प्रकार का जवाब दिया जाएगा.

न्यायसंगत व्यापार नीति की दिशा में कदम

उन्होंने आगे कहा कि हम जल्द ही पारस्परिक टैरिफ लागू करेंगे. यदि कोई देश, जैसे भारत या चीन, हम पर टैरिफ लगाता है, तो हम भी उन पर समान टैरिफ लगाएंगे. हमारा उद्देश्य सिर्फ निष्पक्षता बनाए रखना है. ट्रंप ने यह भी बताया कि अमेरिका पहले कभी इस तरह की नीति पर अमल नहीं कर पाया, लेकिन कोविड महामारी के आने से पहले इस दिशा में काम शुरू किया गया था. इसके अलावा, रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, ट्रम्प ने अपने व्यापार प्रमुख को उन देशों से आयात पर टैरिफ लगाने के उद्देश्य से जांच को फिर से शुरू करने का आदेश दिया है, जो अमेरिकी प्रौद्योगिकी कंपनियों पर डिजिटल सेवा कर लगाते हैं.

तकनीकी दिग्गजों पर वैश्विक दबाव

अल्फाबेट की गूगल, मेटा की फेसबुक, एप्पल और अमेज़न सहित प्रमुख अमेरिकी प्रौद्योगिकी दिग्गजों पर लगाए गए डिजिटल सेवा कर कई अमेरिकी प्रशासनों के लिए लंबे समय से व्यापार संबंधी परेशानी का कारण रहे हैं.ब्रिटेन, फ्रांस, इटली, स्पेन, तुर्की, भारत, ऑस्ट्रिया और कनाडा ने अपनी सीमाओं के भीतर इन और अन्य डिजिटल सेवा प्रदाताओं द्वारा की गई बिक्री राजस्व पर कर लगाया है.

भारत को टैरिफ में कटौती करनी होगी

इस बीच, नीति आयोग के सीईओ बीवीआर सुब्रह्मण्यम ने शुक्रवार को कहा कि भारत को अपने भले के लिए टैरिफ में कटौती करनी चाहिए. अखिल भारतीय प्रबंधन संघ (एआईएमए) के 69वें स्थापना दिवस को संबोधित करते हुए सुब्रह्मण्यम ने आगे कहा कि अगर भारत को विकसित देश बनना है तो दुनिया के लिए खुला रहना उसकी शीर्ष पांच प्राथमिकताओं में से एक होना चाहिए. उन्होंने कहा कि टैरिफ में कटौती के लिए भारत को यूरोपीय संघ, यूनाइटेड किंगडम और अन्य प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं के साथ व्यापार समझौते पूरे करने होंगे.

calender
22 February 2025, 01:18 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag