चीन में दर्दनाक हादसा...शिप ने नाव को मारी टक्कर, 11 लोगों की मौत, कई लापता

चीन के दक्षिणी हिस्से में एक नदी में तेल रिसाव को साफ करने वाले एक शिप ने नाव को टक्कर मार दी. इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लापता बताए जा रहे हैं. दुर्घटना उस स्थान पर हुई जहां नदी औसतन 60 मीटर (200 फुट) से अधिक गहरी और 500 मीटर चौड़ी है. घटना के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया, जिसमें तीन लोगों को बचा लिया गया. लापता लोगों की तलाश जारी है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

चीन के दक्षिणी हिस्से में एक नदी में तेल रिसाव को साफ करने वाले एक शिप ने नाव को टक्कर मार दी. इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लापता बताए जा रहे हैं. चीन के सरकारी मीडिया ने शुक्रवार रात यह जानकारी दी. रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार की सुबह हुनान प्रांत में युआनशुई नदी में हुई दुर्घटना के दौरान 19 लोग पानी में गिर गए जिनमें से तीन को उसी दिन बचा लिया गया.

रिपोर्ट के अनुसार, दुर्घटना उस स्थान पर हुई जहां नदी औसतन 60 मीटर (200 फुट) से अधिक गहरी और 500 मीटर चौड़ी है. घटना के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया, जिसमें तीन लोगों को बचा लिया गया. लापता लोगों की तलाश जारी है.

तीन लोग पुलिस जांच के दायरे में

दुर्घटना में बचे एक व्यक्ति के रिश्तेदार ने बताया कि नाव ही उनके गांव में आने-जाने का मुख्य साधन है। तेल रिसाव को साफ करने वाला एक बड़ा शिप पानी में नौका को पीछे से टक्कर मारता दिखाई दे रहा है. रिपोर्ट के अनुसार, शिप पर सवार तीन लोग पुलिस की जांच के दायरे में हैं और उनमें से कोई भी घायल नहीं हुआ है.
 

calender
01 March 2025, 09:07 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag