Pakistan Train Fire: पाकिस्तान में ट्रेन में लगी आग, 3 बच्चों समेत 7 लोगों की गई जान

पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में एक पैसेंजर ट्रेन में आग लग जाने से उसमें सवार कई लोग झुलस गए और कई की मौत हो गई। सूचना के अनुसार, इस हादसे में 3 बच्चों और एक महिला समेत कम से कम सात लोगों की मौत हो गई।

calender

Pakistan Train Fire: पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में एक पैसेंजर ट्रेन में आग लग जाने से उसमें सवार कई लोग झुलस गए और कई की मौत हो गई। सूचना के अनुसार, इस हादसे में 3 बच्चों और एक महिला समेत करीब 7 लोगों की मौत हो गई। ये जानकारी पाकिस्तानी रेलवे ने गुरुवार (27 अप्रैल) को दी।

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, यह हादसा दक्षिणी पाकिस्तान में कराची से लगभग 500 किलोमीटर उत्तर में खैरपुर जिले में हुआ। यात्रियों से भरी ये पैसेंजर ट्रेन पूर्वी शहर लाहौर की तरफ जा रही थी 

रेलवे के प्रवक्ता मकसूद कुंडी ने बताया कि यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि डिब्बे में आग कैसे लगी। उन्होंने बताया कि आग लगने के बाद उस डिब्बे को ट्रेन से अलग कर दिया गया।

कुंडी ने कहा, ‘‘ इस घटना में तीन बच्चों समेत 7 लोगों की मौत हो गई। इस घटना में एक महिला की भी जान चली गयी। रेल मंत्रालय ने इसकी उच्च स्तरीय जांच का आदेश दिया है।’’ उन्होंने बताया कि आग लगने की सूचना मिलते ही ट्रेन को नजदीकी स्टेशन पर रोक दिया गया और अग्निशमन शमन विभाग को आपात कार्रवाई के लिए सूचित किया गया। उन्होंने बताया कि देर रात एक बजकर करीब 50 मिनट पर दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और 40 मिनट में आग पर काबू पा लिया गया।

बता दें कि पूर्वी पंजाब प्रांत में साल 2019 में रसोई गैस चूल्हा फटने से ट्रेन में आग लग गई थी। इसमें से कम से कम 74 यात्रियों की मौत हो गई थी और दर्जनों घायल हो गए थे। First Updated : Thursday, 27 April 2023